पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ फिर हुई मुठभेड़, मारे गए दो आतंकवादी, अल बद्र आतंकी संगठन से था संबंध

जम्मू कश्मीर पुलवामा के टिकेन इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें 2 आतंकवादी मारे गए। मारे गए दोनों आतंकवादी आतंकी संगठन अल बद्र के बताए जा रहे हैं।

0
353

जम्बू कश्मीर में अभी भी खूनी खेल जारी है। लगातार आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ कर रहे हैं। इसके उत्तर में भारतीय सेना भी आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर के पुलवामा में टिकेन इलाके में बुधवार सुबह को सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां पर इन आतंकवादियों के छुपे होने की जब सेना को खबर मिली तो सेना ने इस इलाके को घेरा, कुछ समय पश्चात आतंकवादियों की ओर से फायरिंग शुरू हुई और फिर भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई।वहीं यह बताया जा रहा है बारामूला के सिंहपुरा पट्टन इलाके में कुछ लोगों ने ग्रेनेड फेंके इस धमाके से तीन नागरिक जख्मी हो चुके हैं। इन सभी नागरिकों को पट्टन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पूरे 1 साल में भारतीय सेना तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपनी ताकत दिखाते हुए लगभग 200 आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचाया है।
मुठभेड़ की इस घटना के बाद अब जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगे नगरोटा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस घटना के बाद यहां आस-पास में आने वाले सभी वाहनों पर नजर रखी जा रही है। इस एनकाउंटर को अंजाम देने का श्रेय सीआरपीएफ की 182 वीं बटालियन को जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here