अमिताभ बच्चन के इस गाने के नाम दर्ज हुआ अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, माइकल जैक्सन के गाने को पीछे छोड़ हासिल की उपलब्धि

0
509

कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए बनाया गया सॉन्ग ‘गुज़र जाएगा’ (Guzar Jayega) अब गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने जा रहा है। इस गाने को अमिताभ बच्चन ने नरेट किया है। गाने की खासियत है कि इसे बनाने में 115 कलाकारों का योगदान रहा, जिसमें 50 से अधिक गायक शामिल है। गाने की वीडियो में सनी लियोनी, कपिल शर्मा, सानिया मिर्ज़ा, महेश भूपति और मनोज बाजपेयी आदि मिलाकर तकरीबन 65 बड़ी हस्तियां शामिल है।

गाने के प्रॉड्यूसर वरुण गुप्ता ने बताया, “गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ-साथ लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Limca book of world record) के लिए भी हम इस गाने का नामांकन करने जा रहे है। उन्होंने हमसे पूछा कि आखिर किस तरह हमने सभी कलाकारों को एक साथ जोड़ा। इस पूरे गाने को बनाने में हमे कुल 25 दिन का समय लगा और हमारी मेहनत पूरी तरह से सफल भी हो गई है। यह एकल भाषा का पहला गीत है, जिसमें 51 सिंगर्स ने अपनी आवाज़ दी है।”

इस गाने को सोनू निगम, श्रेया घोषाल, शान और कैलाश खेर जैसे कई बड़े सिंगर्स ने अपनी आवाज़ दी है। यह सॉन्ग सिद्धांत कुशल ने लिखा है और जज़ीम शर्मा ने इस कंपोज़ किया है। इस गाने (गुज़र जाएगा) से पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड माइकल जैक्सन के सॉन्ग ‘वी आर द वर्ल्ड’ (We are the world) के नाम दर्ज था, जिसे 40 आर्टिस्ट ने मिलकर गाया था।

Image Source: Tweeted by @SrBachchan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here