देशभर में लॉकडाउन के दो हफ्ते बीत चुके है और धीरे-धीरे दिहाड़ी मजदूरों को राशन की कमी होने लगी है। ऐसे में बी-टाउन की तमाम हस्तियां जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। सलमान खान, शाहरूख खान और अक्षय कुमार समेत फिल्म इंडस्ट्री की सभी बड़ी हस्तियों ने इस संकट की घड़ी में अपना अहम योगदान दिया है। पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन से भी मदद करने की गुहार लगा रहे थे।
T 3492 – We are ONE ‘FAMILY’ .. but this is our effort for a bigger ‘FAMILY’ https://t.co/9YYIzJSYGN
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
थोड़ी देर से ही सही लेकिन अब कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए अमिताभ बच्चन भी आगे आ गए हैं। रविवार को उन्होंने एलान कर दिया कि वे 1 लाख दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने का राशन मुहैया कराएँगे। बिग बी की इस मुहीम में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क और कल्याण ज्वेलर्स भी साथ दे रहे हैं। आपको बता दें अमिताभ बच्चन पिछले कुछ दिनों से लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं। उनकी सलाह पर लोग कमेंट कर रहे थे कि सलाह देने के साथ-साथ आपको मदद के लिए भी आगे आना चाहिए।
The World sees us .. we are ONE .. https://t.co/68k9NagfkI
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
अमिताभ बच्चन भले ही एक लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे है इसके बावजूद ट्रोलर्स उनका पीछा नहीं छोड़ रहे है। रविवार रात उन्होंने पीएम मोदी की अपील पूरी करने के बाद अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट रिट्वीट की, जिसमें पूरे विश्व में केवल भारत ही जगमगा रहा है। बिग बी द्वारा ये फेक पिक्चर शेयर करने पर लोग उन्हें वॉट्सअप ना चलाने की सलाह दे रहे है। एक यूज़र ने लिखा कि क्या पूरे विश्व ने अपनी लाइटे बंद कर दी थी। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा कि अमेरिका में इस वक्त दिन है तो फिर वहाँ अंधेरा कैसे हो गया।
Image Source: Tweeted by @SrBachchan