अमेरिकी सांसद हुए भारत की प्रतिभा के फैन, स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को लेकर कही बड़ी बात

अमेरिका के सांसद ब्रेड सेरमन ने भारत की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा हमारा सहयोगी भारत न सिर्फ भारत में निर्मित कोरोना की के खरीद रहा है बल्कि अपने पड़ोसी देशों के साथ साथ दुनिया भर में साझेदार देशों को इनकी आपूर्ति भी कर रहा है जो बहुत अच्छा है।

0
262

भारत में बनी कोरोना की वैक्सीन लगातार भारत के लिए प्रशंसा का कारण बन रही है देश विदेश के लोग हमारे देश की तारीफ कर रहे हैं इसी बीच अमेरिका के सांसद ब्रेड सेरमन ने भारत की प्रशंसा की है। एक तरफ जहां पूरे दिन विश्व में कोरोना संक्रमण में हाहाकार मचा दिया है। सभी देश लगातार कोरोना ने निजात पाने के लिए वैक्सीन का निर्माण कर रहे हैं वहीं भारत ने अपने ही देश में दो वैक्सीन डेवलप कर ली हैं। इन दोनों वैक्सीन की डिमांड न केवल भारत में है अपितु पूरा विश्व भी भारत को आशा की निगाहों से देख रहा है। उन्होंने भारत की प्रशंसा करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें लिखा, “भारत दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक है वैश्विक महामारी के समय में भारत पूरी दुनिया की मदद कर रहा है। भारत न सिर्फ कोरोनावायरस के टीके खरीद रहा है, बल्कि नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, सैलेक्स और मॉरीशस जैसे देशों के लिए कोरोनावायरस के टीको की आपूर्ति भी कर रहा है।”

बताया जा रहा है कि भारत की स्वदेशी वैक्सीन लगातार भारत के सभी छोटे-छोटे शहरों तथा सभी केंद्रों तक पहुंचाई जा रही हैं। बुधवार तक कोरोना की वैक्सीन 11 बड़े शहरों तक पहुंच चुकी थी और उनके बाद उन्हें जिला केंद्रों तथा छोटे केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है। अब तक भारत ने जो वैक्सीन विकसित की है उनमें कोवीशील्ड और कोवैक्सीन का नाम शामिल है।
कोवैक्सीन को भारत बायोटेक तथा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने संयुक्त रूप से तैयार किया है। वही कोवीशील्ड को ऑक्सफोर्ड के द्वारा तैयार किया गया है, और इसका विनिर्माण तथा वितरण सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here