वाशिंगटन | कोरोना वायरस के कारण चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव का असर अब उनके व्यापारिक रिश्तों पर भी पड़ना शुरू हो चुका है। अब अमेरिका चीन में मौजूद अपनी सभी कम्पनियों को वापस लेने का प्लान बना रहा है। इसके लिए यूएस कांग्रेस में एक बिल पेश किया गया है। अगर ये बिल पास हो जाता है तो चीन में मौजूद सभी अमेरिकी कंपनियों को वापस अमेरिका बुला लिया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में अमेरिकी कंपनियां चीन से बाहर निकलेंगी।
अमेरिकी सांसद मार्क ग्रीन द्वारा पेश किए गए विधेयक द ब्रिंग अमेरिकन कंपनी होम एक्ट में इन कंपनियों को वापस लागने की पूरी लागत और चीन आयात पर लगने वाले आयात शुल्क को कवर करने के लिए कहा गया है। ग्रीन ने कहा कि- “हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अमेरिका में निवेश आकर्षित करना जरूरी है। लेकिन अमेरिकी कंपनियों के लिए अपने देश आने में एक सबसे बड़ी बाधा लागत है। कई कंपनियों के लिए ये बहुत खर्चीला और जोखिम भरा है, खासतौर से वैश्विक आर्थिक अनिश्चिता के दौर में।”
उन्होंने ये भी कहा कि, – “कोविड-19 महामारी की प्रतिक्रिया में चीन लापरवाह रहा है और बाकी दुनिया को इस बीमारी की गंभीरता के बारे में बताने में विफल रहा, जिससे हजारों अमेरिकियों की मौत हो गयी।”