आईपीएल हमेशा से ही सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों को भी नयी पहचान दिलाता आया है। आईपीएल के 13वें सत्र की शुरुआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है। हर टीम की नजर UAE में होने वाले नए सीजन की ट्रॉफी पर होगी। लगभग सभी टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर चुकी हैं।
लेकिन इसी बीच कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने अमेरिका के तेज गेंदबाज़ को अपनी टीम में शामिल कर सभी को चौंका दिया है। कोलकाता ने आईपीएल की शुरुआत से कुछ समय पहले ही अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान को अपनी टीम में शामिल कर सभी को चौंका दिया है। केकेआर ने अली खान को अपनी टीम में तेज गेंदबाज हैरी गर्नी के इंजर्ड होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिका का कोई खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेगा।
29 वर्षीय अली खान हाल ही में वेस्टइंडीज में खत्म हुए कैरेबियाई प्रीमियर लीग की विजेता टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। अली खान ने CPL में अपनी पहली ही गेंद पर संगाकारा का विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था। अली इसके अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश की लीग्स में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। ऐसे में सभी की नज़रे इस बार आईपीएल में अली खान पर भी रहने वाली हैं।
Image Source: Tweeted by @IamAlikhan23