अक्षय कुमार ने फिर जीता फैंस का दिल, ट्रांसजेंडर शेल्टर होम के लिए डोनेट किए इतने करोड़ रुपए

0
297

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के अलाव सोशल वर्क के लिए भी जाने जाते हैं। जब भी देश में कोई आपदा आए या अन्य कोई भी मुसीबत हो तो अक्षय चैरिटी के लिए सबसे आगे मौजूद रहते हैं। अब उनकी चैरिटी लिस्ट में एक ओर नेक काम जुड़ गया है। चेन्नई में बनने जा रहे हैं पहले ट्रांसजेंडर शेल्टर होम के लिए अक्षय ने 1.5 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।

अक्षय की अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में वह एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेन्स पिछले 15 सालों से एक एनजीओ चला रहे हैं, जो देश में बच्चों की शिक्षा, गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा, जरूरतमंदो को शेल्टर होम और विकलांगों को मदद मुहैया कराने का काम कर रही है। एनजीओ के 15 साल पूरे होने पर लॉरेन्स ने चेन्नई में एक ट्रांसजेंडर शेल्टर होम बनाने की घोषणा की है।

यह शेल्टर होम बनाने के लिए लॉरेन्स काफी उत्साहित हैं फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए लॉरेन्स ने बताया कि लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग के समय से ही वे इस प्लान पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने जैसे ही अक्षय के साथ ये प्लान शेयर किया तो अक्षय ने तुरंत ही 1.5 करोड़ रुपए डोनेट करने की बात कह दी थी। आपको बता दें ट्रांसजेंडर पर आधारित फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here