कानपुर हत्याकांड के बाद लगातार विपक्ष भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार पर हमला बोल रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर हत्याकांड के बाद से ही योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रहें हैं। एक ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा कि एक तरफ तो उत्तरप्रदेश की जनता कोरोना संक्रमण से जूझ रही है और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के लोग शराब की तस्करी में लगे हुए हैं।”
और पढ़ें: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, विकास दुबे के एनकाउंटर पर कसा तंज
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के प्रति भी राज्य की सरकार गम्भीर नहीं है। संकट के इन दिनों में भी 20 दिन से ज्यादा हो गयें हैं और ‘स्वास्थ्य महानिदेशक’ का पद अभी भी खाली है। अभी तक इस पद पर कोई भी नियुक्ति नहीं हो पाई है। आप सोच सकते हैं कि जहां मुखिया ही नहीं हो वहाँ कि स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी होगी?
अखिलेश यादव ने योगी सरकार के लिए कहा, “योगी की सर्वजन विरोधी सरकार में न किसान, न दलित, न सवर्ण, न पिछड़े, न अल्पसंख्यक, न नौजवान, न पत्रकार सुरक्षित हैं। सुरक्षित हैं तो सिर्फ सत्ताधीशों का विशेष वर्ग जिसे न कानून की परवाह है और न ही लोकलाज की। प्रदेश में अत्याचार, भ्रष्टाचार और अनाचार पर कहीं कोई नियंत्रण नहीं।”