भारत को अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 के बाद टीम इंडिया अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी शूरू कर देगी। टी-20 विश्व कप से पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या धोनी अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप का हिस्सा होंगे या नहीं? धोनी ने 2019 के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है। वह जल्द UAE में चेन्नई की तरफ से आईपीएल खेलते नजर आने वाले हैं।
फैंस और टीम इंडिया दोनों यही चाहते हैं कि धोनी अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हों लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम इंडिया धोनी के बिना भी टी-20 विश्व कप जीत सकता है। दरअसल एक दर्शक ने आकाश चोपड़ा से हाल ही में पूछा कि क्या भारतीय टीम धोनी के बिना टी-20 वर्ल्ड कप खेलने उतर सकती है?
इसी सवाल का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, “भारतीय टीम में इतनी क्षमता है कि वो 2021 टी20 वर्ल्ड कप में धोनी के बिना भी उतर सकती है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा लगता है कि हम उनके बिना मैनेज कर सकते हैं, क्योंकि हम 2021 के बारे में बात कर रहे हैं। अगर वो खेलने के लिए उपलब्ध होते भी हैं तो अभी इसमें एक साल का समय है जब वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस वजह से हमें उनके बिना मैनेज करने की आदत डालनी होगी और मुझे लगता है कि तब तक हमें इसकी आदत भी हो जाएगी।”