भारतीय सेना लगातार वर्तमान समय में उन्नत हथियारों से लैस हो रही है। लगातार सरकार के प्रयासों ने भारतीय सेना को विश्व की मजबूत सेनाओं में शामिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने राजस्थान के जालौर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमरजेंसी फील्ड लैंडिंग का उद्घाटन किया है। आपको बता दें कि पाक बॉर्डर पर बाड़मेर जालौर जिले की सीमा पर भगवाड़ा में बन रही देश की पहली इमरजेंसी एयरस्ट्रिप का उद्घाटन किया गया है। इस खास मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा है कि आज का दिन ऐतिहासिक है अब सड़क पर भी विमान उतरेंगे। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह देश की सबसे बेहतर एयर स्ट्रिप है। मंच से उन्होंने एयरफोर्स अधिकारियों को इसका प्रोजेक्ट बनाने की बात कहीं। साथ ही ये भी बताया कि इसे एयरफोर्स के साथ ही सिविल उपयोग में लिया जाएगा। उन्होंने आस-पास एयरपोर्ट की कमी को देखते हुए बोले कि 350 KM की रेंज में एयरपोर्ट बनाया जाएगा। उन्होंने दिल्ली से जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक हाइवे प्रोजेक्ट लाने की भी बात कही।
Emergency Landing Facility on Satta-Gandhav stretch of NH-925A near Barmer is being inaugurated. Watch https://t.co/MykNONmJQX
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 9, 2021
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और आंध्रप्रदेश में भी इस तरह की हवाई पट्टी बनाई जा रही है। हवाई पट्टी के पास 3:5 किलोमीटर लंबी और 7 मीटर चोड़ी सर्विस लेन भी बनाई गई है। इस हवाई पट्टी का उपयोग युद्ध अथवा किसी आपातस्थिति में ही किया जा सकेगा।अधिकारियों के अनुसार सिंगापुर, फिनलैंड, जर्मनी, दक्षिण कोरिया और ताइवान सहित कई देशों में राजमार्गों और एक्सप्रेस वे पर आपातस्थिति में विमानों को उतारने व उड़ान भरने के लिए इस तरह की हवाई पट्टी बनी हुई है।
‘भारतमाला परियोजना’ इसी तरह की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। यह देश के साढ़े पाँच सौ districts को एक साथ जोड़ते हुए, उनके बीच लोगों और सामानों की आवाजाही को सुगम बनाएगी: रक्षा मंत्री
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 9, 2021
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस खास मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा, “आज एक ऐतिहासिक दिन है। राजस्थान में NH 925A पर बने आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का लोकार्पण रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी, जलशक्ति मंत्री श्री @gssjodhpur जी, चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत जी और एयर चीफ़ मार्शल श्री आर. के. एस भदौरिया जी की उपस्थिति में किया।”
आज एक ऐतिहासिक दिन है। राजस्थान में NH 925A पर बने आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का लोकार्पण रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी, जलशक्ति मंत्री श्री @gssjodhpur जी, चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत जी और एयर चीफ़ मार्शल श्री आर. के. एस भदौरिया जी की उपस्थिति में किया। pic.twitter.com/8Pq5NlN0b6
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 9, 2021