जब भी देश पर कोई संकट आता है तो देश के धार्मिक स्थल उभर कर उसे संकट से देश को बचाने का काम करते हैं। ऐसा ही कुछ कोरोना संक्रमण काल के दौरान हो रहा है।भारत के कई प्रमुख मंदिर लोगों को संक्रमण काल में इलाज देने का और ऑक्सीजन देने का काम कर रहे हैं। पटना का महावीर मंदिर कुछ समय पहले तक लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा था और अब यह खबर मिली है कि इसी मंदिर ने 50 बेड का एक अस्पताल भी तैयार किया है। इस अस्पताल में राज्य सरकार के द्वारा तय किए गए रेट पर मरीजों का इलाज किया जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि जो लोग इलाज का खर्चा देने में समर्थ है वह दे सकते हैं जो नहीं दे सकते वे ना दें।
मंदिर समिति के सचिव किशोर कुणाल ने बताया है कि इस अस्पताल में लोकल डॉक्टर्स के अलावा बिहारी मूल के वे डॉक्टर भी कार्य करेंगे जो अमेरिका में कार्यरत हैं।उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था में मंदिर समिति के द्वारा 10 लाख रूपये का दान भी किया गया है। हर बेड से ऑक्सीजन पहुंचाने का था वेंटीलेटर की व्यवस्था भी इस मंदिर के अस्पताल में की गई है। किशोर ने बताया कि डॉक्टरों से अनुरोध किया गया है कि कोरोना के मरीजों का इलाज समर्पण भाव से करें। यह भी बताया जा रहा है कि मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को महावीर मंदिर के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।