टीनेजर्स की लाइफ पर आधारित ये 5 वेब सीरीज़ देखने के बाद यकीनन आपको अपनी स्कूल लाइफ की याद आ जाएगी

0
416

इन दिनों भारत में केवल दो ही चीजों का क्रेज़ चल रहा है। पहला दूरदर्शन पर आने वाली रामायण और महाभारत का, और दूसरा वेब सीरीज़ का। ऐसा लग रहा है मानो केवल इन दो बैसाखी के कारण पूरा देश 21 दिन का सफर तय कर रहा है। अमेज़ॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफोर्म पर आने वाली अधिकतर वेब सीरीज़ 18+ होती है, जिसमें एक्शन, ड्रग्स, न्यूडिटी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज़ के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते है। अगर आपके घर में कोई छोटा भाई-बहन है तो उसे भी आप इन सीरीज़ को देखने के लिए बोल सकते है।

इन वेब सीरीज़ में एक स्टूडेंट के स्कूल और कोचिंग लाइफ के स्ट्रगल और रोमांस के बारे में दिखाया गया है। ऐसे में यदि आप अपने बचपन के दिनों को याद करना चाहते है तो एक बार ये सीरीज़ अवश्य देख सकते है। इन पाँचों में से प्रत्येक सीरीज़ आप आसानी से एक दिन में देख लेंगे।

कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)

इस सीरीज़ में राजस्थान के कोटा शहर की कहानी दिखाई गई है। एक लड़का आईआईटी की कोचिंग के लिए कोटा जाकर किस तरह खुद को एडजस्ट करता है, यह बहुत बेहतरीन तरीके से इसमें दर्शाया गया है।
कहाँ देखें- यू ट्यूब

फ्लेम्स (Flames)

इस वेब सीरीज़ के अभी तक कुल दो सीजन आ चुके है और दोनों ही सीजन को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। इसमें चार स्टूडेंट्स की लव स्टोरी दिखाई गई है, जिनका इश्क एक कोचिंग सेंटर के ईर्द-गिर्द ही घूमता है।
कहाँ देखें- यू ट्यूब

आई एम मेच्यूर ( I’m mature)

ध्रूव शर्मा नाम के एक लड़के को अपने ही स्कूल की एक लड़की से इश्क हो जाता है। उसे घूमाने के लिए वह अपने घरवालों से एक स्कूटर की डिमांड भी करता है। इन दोनों का रोमांस देखकर यकीनन आपको अपने स्कूल वाले लव की याद आ जाएगी।
कहाँ देखें- एमएक्स प्लेयर

लाखों में एक (Lakhon me ek)

इस सीरीज़ में कोटा शहर और भारत के एंट्रेंस एग्ज़ाम्स के एक कठोर सत्य को उजागर किया गया है। सीरीज़ में एक मुख्य रूप से एक 15 साल के लड़के की कहानी दिखाई गई है जो अपनी मिमिक्री की वीडियोज़ ऑनलाइन पोस्ट करता है।
कहाँ देखें- अमेज़ॉन प्राइम वीडियो

सिलेक्शन डे (Selection Day)

यदि आपने भी बचपन में कभी एक क्रिकेटर बनने का सपना देखा है तो एक बार ये सीरीज़ अवश्य देखनी चाहिए। इसमें भी एक ऐसे ही बच्चे की स्टोरी दिखाई है जिसका पैशन केवल क्रिकेट होता है।
कहाँ देखें- नेटफ्लिक्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here