लॉकडाउन के बीच में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शराब की दुकानें खोली गई तो सोशल मीडिया डिस्टेंस की लोगों ने धज्जियां उड़ा दी। अब आप में से किसी को भी एल्कोहल लेने के लिए दुकान पर नहीं जाना होगा। अब आप के ऑर्डर पर ही अल्कोहल आपके घर आ जाएगा। आपको इसके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन इंडिया पर आपको जाना होगा। क्षेत्र में अब एमेजॉन इंडिया को अल्कोहल की होम डिलीवरी करने की इजाजत मिली है। सबसे पहले यह इजाजत पश्चिम बंगाल में एमेजॉन इंडिया को मिली है। सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल में एमेजॉन इंडिया एल्कोहल की होम डिलीवरी कर सकेगी।
कोरोना संक्रमण को लेकर जब पूरे देश में लॉक डाउन लगा था। उस वक्त यातायात और बाजार सभी कुछ बंद हो गया था। जिस कारण शराब की दुकानें भी उस समय बंद थी। एक तरफ कोरोनावायरस का खतरा और दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था पर इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ रहा था। जब कुछ समय के लिए शराब की दुकानों को खोला तो लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी। इसी कारण सोशल मीडिया पर तथा अन्य प्लेटफार्म पर एल्कोहल के होम डिलीवरी कराने की आवाजें उठने लगी। जिसका बहुत हद तक लोगों ने समर्थन दिया। पश्चिम बंगाल राज्य बेवरेजेस कारपोरेशन ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि एमेजॉन उन कंपनियों में से एक थी, जो पंजीकरण के लिए योग्य पाई गई थीं।’