भारत की राह पर अमेरिका, टिकटॉक को किया बैन

भारत में काफी दिनों पहले चाइनीज वीडियो ऐप टिकटॉक को बंद कर दिया था। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी टिकटॉक की पैरंट कंपनी बाइट डांस पर बैन लगाने के लिए गुरुवार को एक आदेश पर साइन कर दिया। इस आदेश के 45 दिन बाद टिकटॉक बंद हो जाएगा।

0
379

भारत और चीन के विवाद के बीच भारत में 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया था। अब भारत की राह पर चलकर अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी अपने देश में टिकटॉक को बैन करने वाले आदेश पर साइन कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक अमेरिका का डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी, ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी, एडमिनिस्ट्रेशन और आर्म्ड फोर्सेज में टिकटॉक का प्रयोग पहले ही बंद हो चुका है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है, “चाइनीज ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और इकोनॉमी के लिए खतरा बना हुआ है। इस वक्त खासतौर से टिकटॉक पर कार्रवाई को लेकर आदेश जारी किया गया है। टिकटॉक ऑटोमेटेकली यूजर्स की जानकारी हासिल कर लेता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आरोप है कि टिकटॉक के जरिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को अमेरिका के लोगों की जिंदगी में ताका-झाकी करने का मौका मिल रहा है। इससे वे अमेरिकी कर्मचारियों की लोकेशन ट्रैक करते हैं। बिजनेस से जुड़ी हुई पर्सनल बातों को निकालकर लोगों को ब्लैकमेल करते हैं।

गौरतलब है कि भारत में 29 जुलाई 2020 को 59 चाइनीज एप्स को बैन किया था। जिनमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, विवा वीडियो जैसे ऐप शामिल थे। भारत सरकार ने आईटी एक्ट के 69वें सेक्शन के तहत इन 59 चाइनीज एप्स को बैन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here