चेन्नई के बाद अब एक और टीम के सदस्य को हुआ कोरोना, IPL 2020 को लेकर खड़े हुए सवाल

चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया की टीम के 1 सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद अब इस लीग के आयोजन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

0
312

19 सितंबर से UAE में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पहले ही बोर्ड के सामने मुश्किलें खड़ी हो गयी थीं। जिसके बाद अब ऐसी एक और खबर आ रही है जिसने आईपीएल 13 के आयोजन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।

न्यूज नेशन की खबर के मुताबिक IPL के लीगल ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया के प्रोडक्शन हाउस के 1 सदस्य को कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है। स्टार इंडिया की टीम को सोमवार के दिन ही UAE रवाना होना था लेकिन लीग के प्रसारणकर्ता को कोरोना के बाद अपनी उड़ान को स्थगित करना पड़ा। वहीं टीम के दूसरे सदस्य भी आइसोलेशन में चले गए हैं।

दूसरी तरफ UAE में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। UAE में हर दिन 400 से ज्यादा मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। यही कारण है कि BCCI ने अभी आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2020 के शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। ऐसे में अब देखना होगा कि बोर्ड और अन्य खिलाड़ी आने वाले समय में आईपीएल 13 को लेकर क्या फैसला लेते हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here