अर्नब गोस्वामी के बाद अब रिपब्लिक के वाइस प्रेसिडेंट को किया गिरफ्तार, फेक टीआरपी से जुड़ा है मामला

रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के बाद अब रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के वाइस प्रेसिडेंट घनश्याम सिंह को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी फेक टीआरपी मामले से जुड़ी है।

0
345
Image Source: Opindia

रिपब्लिक टीवी के वाइस प्रेसिडेंट घनश्याम सिंह को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले अर्नब गोस्वामी जो कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक हैं उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने अपनी जमानत याचिका लगाई थी लेकिन किसी कारणवश उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई और अभी उन्हें जेल में रहना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने घनश्याम सिंह को फेंक टीआरपी मामले से जुड़े होने के कारण गिरफ्तार किया गया है। रिपब्लिक मीडिया के डिस्ट्रीब्यूशन हेड घनश्याम सिंह पूछताछ में लगातार मुंबई पुलिस का सहयोग कर रहे थे। पिछले कुछ हफ्तों में कथित टीआरपी मामले में क्राइम ब्रांच यूनिट द्वारा उनसे 30-40 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई और वह जाँच में पूरा सहयोग दे रहे थे।

रिपब्लिक मीडिया के वाइस प्रेसिडेंट घनश्याम सिंह को फेंक टीआरपी मामले में शामिल होने के तहत गिरफ्तार किया गया है। हालांकि हम आपको बता दें कि फेक टीआरपी के मामले में मुंबई पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के 8 अक्टूबर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बावजूद, न तो वह और न ही मुंबई पुलिस रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को टीआरपी घोटाले से जोड़ने के लिए एक भी सबूत पेश कर पाई है। बहुत सारे लोगों का यह मानना है कि अर्नब गोस्वामी के बाद अब घनश्याम सिंह की गिरफ्तारी गैरकानूनी है और इसे केवल महाराष्ट्र सरकार अपने प्रतिशोध के लिए करा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here