टी20 वर्ल्ड कप में हो सकती है एबी डिविलियर्स की वापसी, कोच मार्क बाउचर ने दिए संकेत

0
977

साल 2018 में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुके विश्व के सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं। सोमवार को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे डिविलयर्स ने अपने फैन्स को रिटर्न गिफ्ट देने के लिए इस खास मौके को चुना है। हालाँकि पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी वापसी इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका टीम के कोच मार्क बाउचर ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं।

डिविलियर्स (AB de Villiers) की वापसी पर बात करते हुए बाउचर ने कहा ‘डिविलियर्स अगर फॉर्म में हैं और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। इसमें किसी भी तरह के घमंड की कोई बात नहीं है। हम टूर्नामनेंट जीतना चाहते हैं जिसके लिए हम अपने स्टार खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने में लगे हुए हैं।‘ बाउचर का ये भी कहना है कि डिविलियर्स पिछले कुछ समय से लगातार उनके संपर्क में हैं।

गौरतलब है कि 2018 में डिविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनके जाने के बाद से ही दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। 2019 विश्व कप में भी अफ्रीका की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी थी। जिसके चलते टीम मैनेजमेंट लगातार अपने अनुभवी खिलाडियों की टीम में वापसी करा रहा है। बता दें कि हाल ही में डेल स्टेन भी सन्यास के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम में वापसी कर चुके हैं।

Image Source: Tweeted by @ICC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here