श्योपुर | श्योपुर जिला अस्पताल में एक महिला ने करीब 35 मिनट के भीतर ही 6 बच्चों को जन्म दिया है। बच्चों का जन्म समय से पहले हुआ है। इस कारण नवजातों की हालत बेहद नाजुक थी और दो बालिकाओं ने जन्म के बाद ही दम तोड़ दिया। बाकी चार नवजातों को डॉक्टरों की निगरानी में नवनिर्मित सीक न्यूबार्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में रखा गया है।
बड़ौदा निवासी विनोद माली की 23 वर्षीय पत्नी मूर्ति को प्रसव पीड़ा उठने के बाद शनिवार को उसे बड़ौदा अस्पताल से श्योपुर रेफर किया गया था। सात महीने से भी कम समय की प्रसूता का इतनी तेज प्रसव पीड़ा देख डॉक्टरों ने उसकी सोनोग्राफी जांच कराई।
जांच करने पर डॉक्टर समेत सभी के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। मूर्ति के गर्भ में दो-तीन नहीं बल्कि कुल 6 बच्चे पल रहे थे। यह पता लगते ही न सिर्फ मूर्ति और उसके परिजन बल्कि प्रसव कराने वाले डॉक्टर-नर्सों के भी पसीने आ गए। इससे भी ज्यादा चौकाने वाली बात ये है की मूर्ति ने बिना किसी ऑपरेशन के ही करीब 35 मिनट में सभी 6 बच्चों को जन्म दिया। जिनमें 4 बालक और 2 बालिकाएं थी। हालाँकि जन्म के थोड़ी देर बाद ही बालिकाओं की मौत हो गयी। बाकी के 4 बच्चें सुरक्षित है और उन्हें अभी डॉक्टर के सरंक्षण में रखा गया है।