Covid-19 को लेकर एक नयी प्रतियोगिता, टेस्टिंग किट बनाने वाले को मिलेगा 37 करोड़ का इनाम

इस प्रतियोगिता का मकसद जल्द से जल्द बेहतरीन और सस्ती Covid-19 टेस्टिंग किट तैयार करना है।

0
339

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले अब 1.64 करोड़ से अधिक हो चुके हैं, जबकि इसके कारण तकरीबन 6.52 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच एक गैर सरकारी संस्था एक्सप्राइज (XPrize) ने दो दिन पहले 28 जुलाई को एक प्रतियोगिता की घोषणा की। ये प्रतियोगिता उन लोगों के लिए है जो Covid-19 टेस्ट के सस्ते और तेज परिणाम देने वाले तरीके बता सकते हैं। 6 महीने चलने वाली इस प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा अगले वर्ष के शुरुआती महीनों में होगी। इस प्रतियोगिता को ”XPrize रैपिड कोविड टेस्टिंग” नाम दिया गया है। इस प्रतियोगिता को करवाने का मकसद ये है कि जल्द से जल्द बेहतरीन और सस्ती Covid-19 टेस्टिंग किट तैयार हो सके, जो तेजी से भरोसेमंद रिजल्ट दे सकने में सक्षम हो।

XPrize ने कहा कि हम इतना सरल और सहज टेस्टिंग किट बनवाना चाहते हैं जिसे कोई छोटा बच्चा भी इसका उपयोग कर सके। टेस्ट के परिणाम आने का कम से कम समय 15 मिनट होना चाहिए। अभी एक Covid-19 टेस्ट करवाने पर करीब 100 डॉलर यानी 7479 रुपए का खर्च आ रहा है। संस्था चाहती है कि Covid-19 टेस्ट की कीमत घटकर 15 डॉलर यानी 1121 रुपए होनी चाहिए। XPrize ने इस प्रतियोगिता में कहा कुल मिलाकर पांच विजेता टीमों का चयन करना है। हर टीम को 1 मिलियन डॉलर यानी 7.47 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इनमें पीसीआर टेस्ट के तरीके हों या एंटीजेन टेस्ट के तरीके हों, बस वो सहज और सरल होना चाहिए।

और पढ़ें: भारत ने रद्द की चीनी द्वारा खरीदी गई कोविड-19 किट की डील, चीन में चिंता का माहौल

इसके अतिरिक्त जीतने वाली हर टीम को दो महीनों तक लगातार हर हफ्ते कम से कम 500 Covid-19 टेस्ट करने होंगे। लेकिन वो इसे बढ़ाकर 1000 टेस्ट प्रति सप्ताह या उससे ज्यादा भी कर सकते हैं। XPrize के सीईओ अनुशेह अंसारी ने कहा, “टेस्टिंग की कमी की वजह से कई कोविड केस का पता नहीं चलता। अगर सही समय पर लोगों हो जांच रिपोर्ट मिल जाए तो इलाज में आसानी हो। इसीलिए हम प्रतियोगिता में चार कैटेगरी रखी है। इन कैटेगरीज के तहत प्रतियोगी भाग ले सकते हैं। ये कैटेगरी हैं- एट होम, प्वाइंट ऑफ केयर, डिस्ट्रीब्यूटेड लैब और हाई-थ्रोपुट लैब।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here