पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ केस दर्ज, चुनावी वादे पूरे नहीं करने का लगा आरोप

0
385

झारखण्ड के एक वकील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ रांची कोर्ट में केस दर्ज कराया है। पीएम मोदी और अमित शाह का ये मामला धोखाधड़ी से जुड़ा है। दरअसल वकील का कहना है कि अमित शाह और पीएम मोदी ने 2013-14 के चुनावी घोषणापत्र में जो वादे किए थे उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया। जिससे जनता के साथ धोखा हुआ है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विदेशों से काला धन लाएंगे। सभी भारतीयों के खाते में 15-15 लाख रुपये डालेंगे। साथ ही हर साल तीन लाख सरकारी नौकरियां देंगे।

शिकायतकर्ता ने आरटीआई का हवाला देते हुए भी कहा है कि सूचना का अधिकार अधिनियम के माध्यम से भी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से पूछा था कि लोगों के पास 15-15 लाख रुपये कब आएंगे? इस सवाल के जवाब में उन्हें पत्र आया कि यह मामला आरटीआई के दायरे में नहीं आता है।

गौरतलब है कि अमित शाह और पीएम मोदी के अलावा झारखण्ड हाई कोर्ट के वकील ने राज्यमंत्री रामदास अठावले के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। केस की अगली तारीख 1 फरवरी 2020 तय की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here