जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर युवक द्वारा मरा हुआ जानवर खाकर अपनी भूख मिटाने की वीभत्स वीडियो आई सामने

0
494

अपनी भूख मिटाने के लिए आदमी क्या क्या नहीं करता, इसी दौरान कोरोना संकट की घड़ी में एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आयी है, जिस देखकर सब दंग रह जायेंगे। राजस्थान में कोरोना संकट के बीच जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक ऐसा ही वाकया सामने आया है। जिसमें एक युवक मरे हुए जानवर को खाकर अपनी भूख मिटाते हुए दिख रहा है। युवक द्वारा मरे हुए जानवर का मांस खाते हुए इसी वीभत्तस घटना को तमाशबीन जनता देख रही है और उसकी फोटो तथा विडियो बना रही है।

लेकिन किसी ने उसकी मदद करने के लिए आगे आना उचित नही समझा। इस बीच हाइवे से गुजर रही कार में बैठे एक युवक ने यह देखा तो वहीं रुक गया। तथा खानाबदोश युवक को आवाज लगाकर हाइवे से हटाया। और उस युवक को अपनी कार में रखे फूड पैकेट, पानी की बोतल व रुपए देकर मदद की। इस बीच इस युवक के हाइवे से हटते ही आवारा कुत्ते मरे हुए जानवर को खाने लगे। इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस दृश्य का युवक ने वीडियो भी बनाया।

इसमें उसने कहा कि जिंदगी में सब कुछ देखा। लेकिन एक आदमी को ऐसे भूख मिटाते हुए कभी नहीं देखा। मददगार युवक ने वीडियो में अपील भी कि इंसानियत को समझें। किसी जरूरतमंद की मदद करें। जयपुर के खातीपुरा, झोटवाड़ा निवासी प्रद्युमन सिंह नरुका ने कहा, ‘ इस वीडियो को मैंने 18 मई को बनाया था। मैं अपनी कार से दिल्ली हाइवे से निकल रहा था। तभी सुनसान हाइवे पर देखा कि एक युवक सड़क पर कुछ खा रहा है। करीब पहुंचने पर नजर आया कि वह खानाबदोश युवक मरे हुए जानवर का मांस खा रहा है।

यह सब देखकर मैं हैरान रह गया। मैंने अपनी गाड़ी को रिवर्स लिया। नरुका ने कहा, ‘मैंने देखा कि वहां आसपास मौजूद कुछ लोग यह सब देख रहे थे। लेकिन कोई उसकी मदद करने को तैयार नहीं था। तब मैंने सोचा कि इसका वीडियो बनना चाहिए। ताकि लोगों का पता चल सके कि इंसानियत कहां तक गिर चुकी है। मैंने उस लड़के को तेज आवाज लगाकर बात की। उससे कहा कि यह मत खा। तुझे खाना चाहिए तो मैं तुझे खाना देता हूं। इसके बाद मैंने वहां मौजूद लोगों से भी उस युवक को खाना देकर मदद की बात कही।

इस बहाने उसे हाइवे से दूर भी किया। ताकि वह किसी हादसे का शिकार न हो। उसे थोड़ा बहुत पैसे, खाना और पानी दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे सिर्फ इतना मतलब है कि कोई भूखा आदमी मरा हुए जानवर का मांस खा रहा है और इंसानियत वहां खड़े होकर देख रही है। कोई उसे रोटी देने को तैयार नहीं था। जबकि आसपास बस्ती थी। यह पूरा मामला दिल्ली बाइपास से शाहपुरा के पास मानपुरा माचेड़ी का है। मेरा इस वीडियो को बनाकर वायरल करने का मकसद है कि पब्लिक इस दर्द को समझे।

यह विडियो वायरल होते ही यह मामला जिला कलेक्टर तक पहुंचतें ही हलचल मच गई। मामले की जांच एसडीएम आमेर को सौंपी गई। तब एसडीएम लक्ष्मीकांत कटारा के निर्देश पर गुरुवार को स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। उस व्यक्ति और घटना के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। फिलहाल उस युवक का पता नहीं लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here