सालाना 9 करोड़ कमाने वाला बैंकर निकला सैंडविच चोर

0
936

लन्दन | क्या आप सोच सकते हैं कि 9 करोड़ रुपये की सालाना तनख्वाह पाने वाला शख़्स कैंटीन से सैंडविच (Sandwich) चुराने की हरकत कर सकता है। हर किसी के लिए ये बात विश्वास करने से बाहर है। लेकिन यूरोप के सबसे बड़े क्रेडिट ट्रेडर ने ऐसी ही बचकानी हरकत की है। जिसके चलते उन्हें नौकरी से निलंबित भी कर दिया गया है।

पारस शाह नाम का ये शख़्स यूरोप में सबसे बड़े क्रेडिट ट्रेडर के रूप में जाना जाता है। 31 वर्षीय पारस शाह, सालाना 9 करोड़ से अधिक कमाते हैं। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने पारस को कई आरोपों के बाद निलंबित कर दिया, जिनमें से एक ऑफिस की कैंटीन से खाना चुराना भी है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि पारस ने अब तक कैंटीन से कितने सैंडविच चुराए हैं।

एक वेबसाइट ग्लासडोर के मुताबिक, सामान्य तौर पर यूरोप में एक क्रेडिट ट्रेडर की सैलरी 183,740 पाउंड (लगभग1 करोड़ रुपये) या उससे अधिक होती है। लेकिन पारस शाह की सैलरी इससे काफी अधिक थी क्योंकि वह सिटी बैंक में एक उच्च अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। पारस शाह के पास सिक्योरिटी, ट्रेडिंग और रिस्क मैनेजमेंट का भी अनुभव है।उन्होंने साल 2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद उन्होंने एचएसबी बैंक में 7 साल तक काम किया था। साल 2017 में उन्होंने सिटी बैंक में काम करना शुरू किया और 2 महीने बाद ही उन्हें यूरोप, मिडल ईस्ट और अफ्रीका में हाई-यील्ड क्रेडिट ट्रेनिंग का हैड बना दिया गया था।

फिलहाल उन पर कैंटीन (Sandwich) से सैंडविच चोरी करने का आरोप लगा है जिसके चलते उन्हें सभी पदों से निलंबित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here