2021 टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा ये बड़ा टूर्नामेंट

2021 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका भारत को मिला है। इसके अलावा 2022 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा।

0
509

कोरोना वायरस के चलते इस साल स्थगित हुए टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया है। ICC के नए शेड्यूल के मुताबिक अब अगले साल होने वाला टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में किया जाएगा। जबकि 2022 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा। बता दें कि इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी थी लेकिन कोरोना के चलते इसे 2022 तक स्थगित कर दिया गया था।

ICC ने ट्वीट कर अपडेटेड शेड्यूल की जानकारी दी। इस फैसले पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्चुअल मीटिंग में मोहर लगाई गई। गौरतलब है कि भारत को साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी थी और वो इसके लिए पहले से ही मन बना चुका था। इसके अलावा भारत 2023 वर्ल्ड कप की मेजबाजी भी करेगा। ICC ने 2021 में होने वाला महिला विश्व कप को भी 2022 में शिफ्ट कर दिया है।

क्या है ICC का नया शेड्यूल

भारत में अगले साल आयोजित होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामनेंट का फाइनल 14 नवंबर को होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप भी अक्टूबर-नवंबर में होगा जिसका फाइनल 13 नवंबर को तय किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here