न्यूयॉर्क | अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के जश्न के बीच अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कुछ लोगों ने इस जश्न में खलल डालने की भी कोशिश की थी। राममंदिर भूमिपूजन जश्न के विरोध में 5 अगस्त को आइकॉनिक टाइम्स स्क्वायर पर एकत्रित हुए कुछ पाकिस्तानियों ने खालिस्तान की मांग करते हुए प्रदर्शन करने की कोशिश करते हुए मंदिर निर्माण के जश्न को कम करने की कोशिश की। लेकिन, फिर उनके ही समुदाय के कुछ लोगों ने पाकिस्तानियों के इस प्रदर्शन को विफल कर दिया।
खालिस्तान के समर्थक पाकिस्तानी सिख हिम्मत सिंह द्वारा भारत विरोधी प्रदर्शनों का आयोजन किया गया था ताकि बड़े पैमाने पर जश्न समारोह का विरोध किया जा सके। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय समुदाय के जश्न समारोहों को बाधित करने के मकसद से खालिस्तान समर्थक नारे भी लगाए गए थे। पाकिस्तानी मूल के केवल दो-तीन सिखों ने ही इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। इस बीच, भारत समर्थक प्रदर्शनकारियों ने उन्हें यहाँ से हटा दिया साथ ही उन लोगों ने ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए “जय श्री राम” का जाप भी किया।
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर और आस-पास के इलाकों में रहने वाले हजारों भारतीय समुदाय के लोगों ने 5 अगस्त को टाइम्स स्क्वायर पर अयोद्धा में हुए राम मंदिर के भूमि पूजन का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए थे लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने भारतीयों के इस जश्न मे रुकावट डालने कि कोशिश की। हालांकि वो लोग इसमें सफल नहीं हो सके।
Image Source: Tweeted by @ANI