महाराष्ट्र का चुनावी समीकरण किस ओर बैठेगा ये अभी तक कहना हर किसी के लिए मुश्किल है। सभी राजनीतिक पार्टियां इस समय राज्य में किसी भी फॉर्मूले के तहत अपनी सरकार बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी बीच हाल ही में देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह की ये मुलाकात उस समय हुई जब भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर मध्य गतिरोध चल रहा है।
करीब 40 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा अमित शाह से किसानों के मुद्दों पर बात हुई है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया है कि प्राथमिक अंदाज़ जो है, केंद्र सरकार को वो बताया है। शाह के साथ हुई चर्चा के बाद जब फडणवीस से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ‘सरकार गठन को लेकर कोई क्या कह रहा है इस पर कुछ नहीं कह सकता। लेकिन यह विश्वास है कि नई सरकार जल्द बनेगी। वहीँ दूसरी तरफ शिवसेना जल्द महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करने वाली है। इस दौरान संजय राउत राज्यपाल को चुनाव के बाद महाराष्ट्र में उपजे राजनीतिक हालात की जानकारी देंगे।
Image Source: Tweeted by @Dev_Fadnavis