सुषमा स्वराज ने ली थी वर्षों पुराना सपना पूरा होने के दूसरे दिन आखिरी सांस

आज भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता, कई भारतीय भाषाओं की जानकार और ओजस्वी वक्ता स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि है। ठीक 1 साल पहले 5 अगस्त को कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी तब सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री को और देश को बधाई दी थी और अगले ही दिन उनका निधन हो गया था।

0
488

भारतीय राजनीति में बहुत कम ही ऐसे लोग हैं जिनकी मृत्यु पर पूरा देश व्यथित होता है। पिछले वर्ष भारतीय राजनीति ने अपने 3 बड़े नेताओं को खोया था, अटल बिहारी बाजपेयी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज। सुषमा स्वराज भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता थीं और उनकी भारतीय भाषाओं पर जो पकड़ थी वह भारतीय राजनीति में वर्तमान में शायद ही किसी महिला राजनीतिज्ञ के पास हो। जब कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था तब सुषमा स्वराज बहुत खुश हुई थीं और उन्होंने अपने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी को इस बात का धन्यवाद दिया था। 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से सदा के लिए धारा 370 को हटा दिया गया था।

इस बार रक्षाबंधन के दिन भारत के उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने एक चित्र अपनी फेसबुक से शेयर किया था जिसमें सुषमा स्वराज जी उन्हें राखी बांधतीं हुई दिखाई दे रहीं थी। पिछले साल धारा 370 हटाने पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।” गौरतलब है कि 6 अगस्त 2019 की शाम 7.23 मिनट पर उन्होंने अपने जीवन का आखिरी ट्वीट किया था। इसी दिन शाम को उनका निधन हो गया था।

सुषमा स्वराज का राजनीतिक जीवन

सुषमा स्वराज का राजनीतिक जीवन बहुत ही शानदार रहा था। वह बहुत ही कम उम्र में कैबिनेट मंत्री बन गई थी। सन 1970 में हरियाणा सरकार में वह केवल 25 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बनी। इसके बाद वह दिल्ली की पांचवी और पहली महिला मुख्यमंत्री बनी। सुषमा स्वराज ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय समेत कई अहम मंत्रालय संभाले। 2009 से लेकर 2014 तक वह लोकसभा में विपक्ष की नेता रहीं। 2014 में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। उनके निधन से सभी भारतीय दुखी थे और यह मानते थे कि सुषमा स्वराज ने अपने राजनीतिक जीवन में वे कार्य किए जो बहुत सारे राजनेता नहीं कर पाते हैं।

Image Attribution: U.S. Department of State from United States / Public domain

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here