एक तरफ अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस कार्यक्रम में मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज अयोध्या में 12:44 मिनट पर भव्य श्री राम मंदिर की नींव रखी तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में राम मंदिर निर्माण को लेकर खलबली मच गई है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान राम मंदिर के खिलाफ बयान दे रहा है। पाकिस्तान लगातार राम मंदिर के खिलाफ बोलता रहा है। आज पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए मोदी सरकार को सांप्रदायिक करार दे दिया और कहा कि भारत अब सेकुलर नहीं रहा भारत रामनगर बन गया है।
नवंबर के महीने में जब सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला हिंदुओं के पक्ष में दिया था तब भी पाकिस्तान इसी तरह के विवादित बयान देकर विश्व स्तर पर मजाक का केंद्र बन रहा था। मंगलवार को शेख रशीद ने कहा कि भारत अब एक सेकुलर राष्ट्र नहीं रहा। भारत में सांप्रदायिक ताकतें हावी हो गई हैं और भारत अब केवल रामनगर बन गया है। शेख रसीद का कहना है कि भारत में अल्पसंख्यकों का रहना मुश्किल हो गया है क्योंकि वहां पर हिंदुत्व हावी हो गया है। शेख रशीद ने कश्मीर को लेकर भी घड़ियाली आंसू बहाए और कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद कश्मीरी मुसलमानों पर जुल्म बढ़ गया है। कभी भारत को एक-एक पाव के परमाणु बम की धमकी देने वाले रशीद ने कहा कि पाकिस्तान और दुनियाभर के मुसलमान कश्मीरियों के साथ हैं।
इससे एक दिन पहले ही नेपाल की तरह पाकिस्तान भी विवादित नक्शा जारी कर चुका है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को एक बैठक के दौरान यह नक्शा जारी किया है। पाकिस्तान ने इस नए नक्शे में भारत के लद्दाख, जूनागढ़ और जम्मू कश्मीर को अपना हिस्सा बताया है।