योगी आदित्यनाथ ने दिग्विजय सिंह को दिया करारा जवाब, बोले, कांग्रेस कभी नहीं चाहती राम मंदिर का शिलान्यास हो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास टालने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। योगी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि राम मंदिर का शिलान्यास हो।

0
866

अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास की तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक बयान आया था। जिसमें उन्होंने सलाह दी थी कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के शिलान्यास के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जाये। इस पर जब पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके विचार जानने का प्रयास किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया कि कांग्रेस राम जन्मभूमि पर मंदिर का शिलान्यास नहीं चाहती। कांग्रेसी इस विवाद का पटाक्षेप नहीं चाहती थी। जब उच्चतम न्यायालय में मामला गया था तब कांग्रेस के एक नेता ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दी थी कि इस समय का समाधान 2019 से पहले ना होने पाए। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि कांग्रेस को अपने इतिहास में झांकना चाहिए उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का काम आजादी के फौरन बाद सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार के साथ शुरू हो सकता था। लेकिन जब लोगों के लिए देश से ज्यादा महत्वपूर्ण सत्ता हो जाती है तो वे लोग अपनी राजनीतिक इच्छाओं के लिए जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं। समाज को जाति और मजहब के आधार पर बाटते हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह बयान तब आया जब कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया था और उन्होंने उसकी ट्वीट में लिखा था, “मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूं कि 5 अगस्त के अशुभ मुहूर्त को टाल दीजिए। सैकड़ों वर्ष के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर का निर्माण का योग आया है। अपनी हठधर्मिता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here