अमर सिंह की याद में अमिताभ ने सिर झुकाए तस्वीर की शेयर, दोनों के बीच दोस्ती और विवाद का रहा है रिश्ता

अमर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी सिर झुकाए एक तस्वीर पोस्ट की है। दोनों के बीच एक समय गहरी दोस्ती हुआ करती थी, लेकिन कुछ साल पहले किसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच दूरियाँ आ गईं थी।

0
506

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अमर सिंह (Amar Singh) का सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया है। 64 वर्षीय अमर सिंह पिछले डेढ़ महीने से आईसीयू में भर्ती थे। उनके निधन पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) ने सिर झुकाए एक तस्वीर शेयर की है। बच्चन ने इस तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन बताया जा रहा है कि अमर सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने यह तस्वीर शेयर की है।

अमिताभ बच्चन और अमर सिंह की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। लेकिन 2012 में एक पार्टी में अमर सिंह और जया बच्चन के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों परिवार के बीच मनमुटाव आ गया था। इसके बाद अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के खिलाफ कई टिप्पणियां भी की थी। साल 2010 में एक फर्ज़ी कंपनी के मामले में इन दोनों के नाम एक केस भी दर्ज हुआ था।

अमर सिंह ने कुछ महीने पहले अस्पताल से एक वीडियो शेयर कर बच्चन परिवार से माफी मांग ली थी। उन्होंने कहा था, “आज पिता की पुण्यतिथि है और हर साल अमिताभ बच्चन का इस दिन संदेश आता है। कई बार आप गुस्से में कुछ गलत बोल देते हो। मैं पूरे बच्चन परिवार से दिल से माफी मांगता हूँ। भगवान उन सभी को खुश रखें। कहा जाता है कि मरने से पहले यदि आप पश्चाताप कर अपने गुनाहों की माफी मांग ले तो आपके सभी पाप क्षम्य हो जाते हैं।”

https://www.facebook.com/watch/?ref=external&v=359559048260848

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here