सन्यास के बाद फिर मैदान पर दिखाई दे सकते हैं इरफान पठान, इस लीग में ले सकते हैं हिस्सा

अगले महीने श्रीलंका में होने वाली टी20 लीग में भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ इरफान पठान हिस्सा ले सकते हैं। फिलहाल उन्हें BCCI से अनुमति मिलने का इंतजार है।

0
349

इसी साल जनवरी के महीने में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहने वाले भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान एक बार फिर मैदान पर वापसी करते दिखाई दे सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका में होने वाली टी20 लीग में भाग लेने वाले 70 विदेशी खिलाड़ियों की सूची में इरफान पठान का नाम भी शामिल किया गया है।

इरफान ही पहले ही श्रीलंका में होने वाली इस टी20 लीग में भाग लेने की इच्छा जता चुके हैं। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि BCCI जल्द ही उन्हें इसकी इजाजत भी दे सकता है। दरअसल अगले महीने के आखिर में श्रीलंका प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है। Espncrickinfo की खबर के मुताबिक इरफान चाहते हैं कि वह इसमें हिस्सा लें।

आम तौर पर बीसीसीआई विदेशी लीग में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को खेलने की इजाजत नहीं देती फिर चाहे वह वर्तमान में खेल रहा हो या संन्यास ले चुका हो। लेकिन इस बार इरफान पठान को श्रीलंका जाने की अनुमति दी जा सकती है। बता दें कि लंका प्रीमियर लीग में 5 फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेने वाली हैं। पठान का नाम अगर किसी भी टीम के मार्की खिलाड़ी के तौर पर नहीं लिया जाता तो ड्राफ्ट में डाला जाएगा।

Image source : Twitter

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here