पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इन दिनों अपने अजीबो गरीब बयानों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। पिछले दिनों सचिन और गंभीर को लेकर टिप्पणी करने के बाद शाहिद ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। शाहिद अफरीदी का मानना है कि भारतीय टीम खुशनसीब है कि वर्ल्ड कप में कभी उनका बल्ला नहीं चल पाया।
ये बात सभी जानते हैं कि भले ही शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहतरीन हो लेकिन जब बात विश्व कप की आती थी तो उनका बल्ला एक दम शांत रहता था। वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत व पाकिस्तान अब तक 7 बार एक-दूसर के खिलाफ खेल चुके हैं। न तो कभी पाकिस्तान भारत से जीता और न कभी अफरीदी ने भारत के खिलाफ रन बनाए। यहां तक कि अफरीदी वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 1 ही विकेट ले पाए।
Shahid Bhai asking respectfully,what do u think was the reason behind your poor performance against India in WC?,U scored just 56 runs in 5 matches and just picked up 1 wkt in total. #AskAfridi
— Ammar Ahmad 🇵🇰عمار احمد (@Itsammar2001) July 29, 2020
हाल में जब सोशल मीडिया पर चैट के दौरान विश्व कप में भारत के खिलाफ इस तरह के प्रदर्शन के बारे में एक फैन ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा भारतीय क्रिकेट टीम लकी थी कि मैं अपने बल्ले से उनके खिलाफ फायर नहीं कर पाया, यानी मैं उनके खिलाफ नहीं चल पाया। अफरीदी ने ट्वीट किया, “मुझे लगता है कि टीम इंडिया भाग्यशाली रहा।” गौरतलब है कि अफरीदी ने वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 5 मैच खेले हैं जिसमें वह 56 रन ही बना सके जबकि उनके हाथ 1 ही विकेट लगा था।
Image Attribution: Shehbaz Sharif / CC BY