सचिन को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान, कहा, सचिन को कभी शतक को दोहरे और तिहरे शतक में बदलना नहीं आया

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर को लेकर अपनी राय देते हुए कहा है कि सचिन तेंदुलकर शतक बनाना जानते थे, लेकिन वह उन्हें दोहरे शतक और तिहरे शतक में बदलने की कला में बहुत माहिर नहीं थे।

0
443

क्रिकेट की दुनिया में जब कभी भी सबसे महानतम बल्लेबाज की बात होती है तो उसमें सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले लिया जाता है। आज ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है जो सचिन के नाम दर्ज न हो। यहां तक कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है। क्रिकेट की हर बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन को लेकर एक ऐसा रिकॉर्ड जरूर है जो आज तक किसी से छिपा नहीं है।

अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सचिन 100 शतक लगा चुके हैं लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट में दोहरे शतक की आती है उनका नाम काफी पीछे है।  इसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कपिल देव का मानना है कि सचिन तेंदुलकर शतक बनाना जानते थे, लेकिन वह उन्हें दोहरे शतक और तिहरे शतक में बदलने की कला में बहुत माहिर नहीं थे। लाइव चैट के दौरान कपिल देव ने कहा, ”सचिन में इतनी प्रतिभा थी कि मैंने कभी किसी में ऐसी प्रतिभा नहीं देखी थी। उन्हें पता था कि कैसे शतक बनाया जा सकता है!

और पढ़ें: ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 500 विकेट, सचिन और युवराज ने इस तरह दी बधाई

लेकिन उन सैकड़ों को 200 और 300 में कैसे बदलना है, यह वे नहीं जानते थे। सचिन को तीन तिहरे शतक और 10 और दोहरे शतक बनाने चाहिए थे, क्योंकि वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को हर ओवर में कम से कम एक चौका या छक्का तो मार सकते थे।” गौरतलब है कि सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 6 दोहरे शतक ही लगाए हैं। इस मामले में वह 12वें स्थान पर हैं। हालांकि 200 टेस्ट खेल चुके सचिन के लिए ये आंकड़ा हैरान करने वाला जरूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here