लोग बिजनेस करने के लिए बड़ा लोन लेते हैं मगर क्या कभी आपने सुना है कि कोई शख्स रोजाना की जरूरतों को पूरा करने के लिए 51 लाख रुपए का Bank Loan। दरअसल ऐसा हैरान करने वाला यह मामला हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सामने आया है। यहां एक चायवाले पर इतनी बड़ी रकम का लोन बाकी है। इस बात का पूरा खुलासा तब हुआ जब वह इसकी किश्तों को चुकाने के लिए बैंक से 60 हजार का और लोन लेने पहुंचा। कुरुक्षेत्र के दयालपुर गांव में रहने वाले इस चायवाले का नाम राजकुमार है। वह आहुवालिया चौक पर चाय बेचकर अपना और अपने परिवार का गुजारा करता है। उसका कहना है कि लॉकडाउन के चलते कामधंधा ठप हो गया। ऐसे में घर का खर्च चलाने के लिए उसने कुछ लोन लिया था।
और पढ़ें: लोन देने के नाम पर फाइनेंस कंपनी ने की 50 हजार की ठगी, थाने में FIR दर्ज
मगर अब उस लोन को चुकाने के लिए वह एक फाइनेंस कंपनी से 50 हजार रुपए का लोन लेने पहुंचा, लेकिन उस पर पहले से इतने भारी-भरकम कर्ज का बोझ देखकर कंपनी ने उसे लोन देने से मना कर दिया। कंपनी का कहना है कि राजकुमार ने अलग-अलग बैंक से करीब 51 लाख रुपए का लोन ले रखा है। ऐसे में उसे अब और लोन नहीं दिया जा सकता है। वहीं खुद पर इतने बड़े पैमाने पर लोन की बात सुनकर चायवाले के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसका कहना है कि उसने कभी इतना कर्ज लिया ही नहीं। ये बैंक की गलती की वजह से हुआ है। इसके लिए उसने लापरवाही को ठीक किए जाने और जिस स्तर पर गड़बड़ी हुई है उसे दुरुस्त करने को कहा है। इस बारे में बैंक मैनेजर का कहना है कि तकनीकी खामी के कारण ऐसा होने की संभावना रहती है इसलिए उसको अपने संबंधित ब्रांच मैनेजर से संपर्क करना चाहिए।
Image Attribution: © Jorge Royan / http://www.royan.com.ar