कोरोना वायरस के चलते टीम इंडिया पिछले 3 महीनों से क्रिकेट से दूर है। लेकिन अब क्रिकेट के पटरी पर लौटने के साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों की आउटडोर प्रैक्टिस की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए BCCI खास तौर पर इंतजाम कर रही है। खिलाडियों की फिटनेस वापस लाने के लिए बीसीसीआई ने सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को चुना है।
ANI की रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड अपने कॉन्ट्रेक्टेड खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित करने पर विचार कर रहा है। गुजरात के वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में इस ट्रेनिंग कैंप को आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। लेकिम टीम इंडिया के महेन्द्र सिंह धोनी समेत कई और खिलाड़ी इस कैंप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। क्योंकि धोनी के साथ BCCI ने हाल ही में अपना अनुबंध खत्म किया था।
और पढ़ें: अगस्त में साउथ अफ्रीका का दौरा कर सकती है भारतीय टीम, 3 मैचों की टी-20 सीरीज का होगा आयोजन
इस स्टेडियम की बात करें तो ये अब तक का सबसे बड़ा स्टेडियम है। जिसमें 1 लाख 10 हजार दर्शक एक साथ बैठ कर मैच देख सकते हैं। खास बात यह है कि इस स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम हैं। आम तौर पर एक स्टेडियम में 2 ही ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था होती है। कहा जा रहा है कि इस बात पर सहमति हाल ही में हुई BCCI की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में बनी है। वल्लभ भाई स्टेडियम के अलावा BCCI ने बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी को भी शॉर्टलिस्ट किया था।