कोरोना महामारी के चलते क्रिकेट पर लगा ब्रेक अब हटने लगा है। वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ अब क्रिकेट ने पटरी पर लौटना शुरू कर दिया है। BCCI ने भी अब टीम इंडिया के भविष्य के टूर प्रोग्राम्स को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। हालांकि सभी देश आने वाले समय में खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही सीरीज का आयोजन करेंगे। इस साल के अंत में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।
इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया आने पर 2 हफ़्तों की क्वारंटाइन अवधि से गुजरना होगा। ESPN crickinfo की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम चीफ निक हॉक्ले द्वारा भारतीय टीम को दो हफ्ते के लिए क्वारंटाइन करने की बात कही गई है। हॉक्ले ने कहा कि दो हफ्ते का क्वारंटाइन ठीक रहेगा। इस वक्त हम जिस चीज पर विचार कर रहे हैं वो है कि क्वारंटाइन की अवधी में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की बेहतर सुविधा दी जाए। ऐसा करने से उनकी मैच को लेकर की जाने वाली तैयारी में कमी नहीं आएगी।
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इन मुकाबलों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम को चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। 3 दिसंबर से ब्रिसबेन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। एक मात्र पिंक बॉल टेस्ट (11-15 दिसंबर) की मेजबानी एडिलेड को दी गई है। मेलबर्न (26-30 दिसंबर) में तीसरा जबकि सिडनी (3- 7 दिसंबर) में चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।