हवा में उड़ान से लेकर सभी काम करेंगे रोबोट, AI करेगी कमाल

0
508
प्रतीकात्मक चित्र

Aartificial Intelligence Technology | Gist – कई सालों से भारत ने Technology के क्षेत्र में काफी तरक्की की है। आए दिन लॉन्च होने वाली नई-नई मशीनों से सभी के काम जैसे चुटकी में हो जाते हैं। पढ़ाई से लेकर खाना बनाने तक मात्र एक बटन दबाने तक की देरी होती है। बच्चे से लेकर बड़ों तक सब हर चीज़ के लिए आजकल तकनीक के भरोसे रहते हैं।

Description

पहले के ज़माने में जहां जरूरी बातों को साझा करने के लिए तार लिखा जाता था। वहीं आज के दौर में सिर्फ एक क्लिक से सभी बातों का लेन देन हो जाता है। इंसान को पेड़ों की हवा, कुएं का पानी और खेतों में उगी सब्जियां और चुल्हे पर पकी हुई रोटियां मिल जाए तो उसी में जीवन ढूंढ लेते थे। लेकिन कहते हैं ना वक्त के साथ चीज़ें और उन्हें करने का तरीका भी बदल जाता है। हुआ भी कुछ ऐसा ही।

पेड़ों की हवा जहां AC में तब्दील हुई, वहीं खाना चुल्हे की जगह अब Microwave में पकने लगा। पत्र की जगह जहां Email ने ली, वहीं इतने बदलाव के बाद भी Technology का विकास जोरो से जारी है। काफी चीज़ों के हम अल्टरनेटिव ढूंढ चुके हैं वहीं कुछ को अब भी खंगाला जा रहा है।

आज हम आगे आने वाली उन सभी Technology के फीचर्स के बारे में बताएंगे जो आपकी आज की सरल जिंदगी को और सरल बनाने के लिए तैयार की जा रही हैं। इसमें Augmented Analytics, Expandable Artificial Intelligence जैसे कई नए फीचर्स शामिल हैं।

जानिए कौन सी हैं वो Technologies

Artificial Intelligence/AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)

Artificial Intelligence या AI आजकल काफी चर्चा में है। कुछ समय पहले ही AI की कुछ ब्रांच को लॉन्च किया गया था जिसमें इसका सबसेट मशीन लर्निंग भी शामिल है। हिंदी में इसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहा जाता है। इसका काम एक Intelligence मशीन बनाना है। कुछ समय पहले ही सरकार के थिंक टैंक NITI AYOG और Google के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि दोनों भारत में मौजूद Artificial Intelligence और Machine Learning को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। इससे देश में Artificial Intelligence के क्षेत्र में काफी मदद मिलेगी। इसके तहत NITI AYOG National Data और Analytics Portal के साथ Artificial Intelligence पर National Work Policy बना रही है, ताकि व्यापक रूप से इसका इस्तेमाल हो सके।

Machine Learning (मशीन लर्निंग)

मशीन लर्निंग AI की ही एक ब्रांच है। इसमें कंप्यूटर को उन सब प्रोग्राम्स को करने के लिए ट्रेंड किया जाता है जिसमें वो प्रोग्राम्ड नहीं होते। इसकी डिमांड काफी तेज़ी से बढ़ी है। रिसर्च की मानें तो मशीन लर्निंग मार्केट 2022 तक बढ़कर 8.81 billion dollar तक होने के चांस हैं। इसका इस्तेमाल Data Analytics, Real Time Ad, Network intrusion का पता लगाने, Data Mining और Pattern Recognition के लिए किया जाता है।

Augmented Analytics (ऑगमेंटेड एनालिटिक्स)

आने वाले सालों में ये Technology एक वरदान साबित हो सकता है। दरअसल इसमें Machine Learning और Artificial Intelligence Technique को ट्रांसफार्म कर Analytics Content को डेवेलप किया जाएगा। ये Data Analytics, Data Sharing और Business Intelligence को बढ़ाने के लिए Machine Learning और Natural Language Processing का इस्तेमाल करेगा। माना जा रहा है कि इसे इसी साल बाज़ार में उतारा जाएगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके आने के बाद डाटा को इकट्ठा करने और जोड़ने में अभी जितना समय लगता है उससे आधे समय में सभी काम हो जाएंगे।

Block chain (ब्लॉकचेन)

इस Technology का इस्तेमाल इंटरस्टेट ट्रांजैक्शन को रोकने के लिए किया जाएगा। Block chain से फायदा ये होगा कि आपको किसी भी तरह के लेनदेन का ब्यौरा रखने के लिए किसी भी थर्ड-पार्टी की जरूरत नहीं पड़ेगी। माना जा रहा है कि Crypto currency और दूसरे मेडिकल डाटा की सुरक्षा में ये काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वहीं Block chain को Global Supply Chain को डेवेलप करने में भी इस्तेमाल किया जाएगा।

Hologram (होलोग्राम)

Hologram तो आपने कई बार अलग-अलग चीज़ों पर बने जरूर देखे ही होंगें। हालांकि इसका जुड़ाव इंटरनेट के साथ ही दूसरी और कई चीज़ों से भी हो सकता है। जी हां, जल्द ही Hologram को फिल्मों, इवेंट और प्रेजेंटेंशन्स के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकेगा। इतना ही नहीं इसका Virtual Picture को रियल पिक्चर्स में कनवर्ट करने में इस्तेमाल होगा। इसका मतलब ये है कि प्रेजेंटेंशन कहीं भी हो हम अपनी जगह बैठे इसको फील कर सकेंगे।

Air Taxi – Bell Helicopter (एयर टैक्सी – बेल हेलीकॉप्टर)

हवा में उड़ने का शौक तो सभी को होता है। हालांकि सब हवाई जहाज़ और हेलीकॉप्टर का खर्च उठाने में सक्षम नहीं होते। ऐसे में ये Technology आपको Car में भी हवाई जहाज़ की तरह सैर कराएगी। जी हां, जल्द ही आपको उड़ने वाली टैक्सियों में सवार होने का मौका मिलेगा। इसका नाम हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनी “Bell” Air taxi का प्रोटोटाइप भी तैयार कर चुकी है। इस एयर टैक्सी में एक बार में 4 लोग बैठ सकेंगे।

Double Language Ear buds (डबल लैंगवेज ईयर बड्स)

आज के समय में भाषा एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक हो चुका है। हालांकि इसका हर समाधान Google तुरंत निकाल देता है। गूगल ट्रांसलेशन इन दिनों काफी इस्तेमाल हो रही है जिसमें किसी टेक्स्ट को एक भाषा से दूसरी भाषा में कनवर्ट किया जाता है। इसे क्रेज़ को देखते हुए कंपनी ने इसमें नए वर्जंस लाने के लिए काम शुरू किया है जिससे रियल टाइम ट्रांसलेशन किया जा सकेगा। गूगल ने कुछ समय पहले इसका प्रोटोटाइप भी पेश किया था। ये Ear Bud 40 भाषाओं को ट्रांसलेट करने में सक्षम होगा। इसमें डबल स्पीकर है जो एक ओर से सुनकर दूसरी ओर से आपकी बात को ट्रांसलेट करेगा।

5G Robot (5जी रोबोट)

रोबोट्स को आपने काफी बार फिल्मों और कार्टून्स में काम करते देखा होगा। हालांकि हम दावा करते हैं कि आपने 5G Robot के बारे में नहीं सुना होगा। दरअसल ये एक सुपरफास्ट हाई स्पीड इंटरनेट नेटवर्क पर काम करने वाली Technology है। जिसमें 5G रोबोट भी शामिल हैं। कुछ समय पहले एक देश ने ऐसे एक रोबोट को प्रसेंट भी किया था। ऐसे रोबोट हमारे असिस्टेंट के रूप में काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here