आईपीएल के 13वें सीजन को लेकर फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। 17 जुलाई को BCCI की अपेक्स कॉउंसिल मीटिंग में आईपीएल के आयोजन के लिए UAE को सबसे आगे रखा गया है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो यूएई को आईपीएल 13 के लिए पूरी तरह से फाइनल भी कर लिया गया है। इसके अलावा काउंसिल की इस बैठक में फ्यूचर टूर प्रोग्राम और घरेलू क्रिकेट को लेकर भी चर्चा हुई।
BCCI की बैठक करीब 4 घंटे चली जिसमे 11 एजेंडो पर चर्चा हुई। इसमें आईपीएल को लेकर विशेष तौर पर ध्यान दिया गया। अब UAE में आईपीएल कराने पर फैसला IPL की गवर्निंग कॉउंसिल मीटिंग में लिया जायेगा। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस बार आईपीएल की अवधि को कम करने पर भी विचार किया गया है।
और पढ़ें: UAE में शिफ्ट हो सकता है IPL 13 और BCCI का नेशनल कैंप
इस साल टूर्नामेंट 5 से 6 हफ्ते में खत्म किया जा सकता है। इस लीग का आयोजन सितंबर से अक्टूबर विंडो के बीच किया जा सकता है। लेकिन उसके लिए पहले ICC को अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप पर फैसला लेना होगा। सितंबर-नवंबर के विंडो में अगर लीग होती है, तो क्वारैंटाइन पीरियड भी कम दिन का होगा। अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैम्प पर भी विचार किया गया। ट्रेनिंग कैम्प के लिए धर्मशाला और अहमदाबाद के नाम पर चर्चा की जा रही है