अमेरिका ने चीन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा, चीन लोगों की आजादी छीन रहा है

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा ताइवान में चीन लोगों की आजादी छीन रहा है। चीन सामूहिक तौर पर महिलाओं का गर्भपात और पुरुषों की जबरन नसबंदी करा रहा है।

0
312

चीन के साथ अमेरिका के संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इस बार अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आयोवा में मीडिया को संबोधित करते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा, “कुछ दिनों पहले हमें एक रिपोर्ट मिली थी। जिसमें हमें चीन की करतूतों के बारे में पता चला। हमें पता चला है कि पश्चिमी प्रांत के शिनजियांग में रहने वाली महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं और उनका जबरन गर्भपात भी कराया जा रहा है। इसके अलावा पुरुषों की भी जबरन नसबंदी कराई जा रही है। किसी व्यक्ति के लिए इससे ज्यादा बर्बरता और वहशीपन क्या हो सकता है? चीन के लिए लोगों की आजादी कोई मायने नहीं रखती है।”

पोम्पियों ने अपने संबोधन में कहा, “आप विश्व में कहीं भी चले जाइए, जहां पर चीन का दबदबा है वहां किसी व्यक्ति की आजादी के कोई मायने नहीं है। वह हांगकांग और ताइवान में लोगों की आवाज दबाने के लिए लगातार अत्याचार कर रहा है। लेकिन अमेरिका चीन की चाल को कामयाब नहीं होने देगा।” अमेरिका के विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में चीन पर कई बार निशाना साधा। विदेश मंत्री पोंपियो ने कहा, “आप सभी जानते हैं कि चीन ग्लोबल कम्युनिकेशन नेटवर्क पर अपना कब्जा जमाना चाहता है।”

और पढ़ें: अमेरिका में रह रहे लाखों भारतीय छात्रों के लिए राहत की खबर, अब नहीं लौटना होगा हमवतन

कुछ दिनों पहले अमेरिका के विदेश मंत्री ने यह भी कहा था, “अब यह वक्त आ चुका है कि हम सब लोग मिलकर चीन के कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से आने वाली चुनौतियों का जवाब दें। दुनिया को जब यह बात पता चली कि कोरोनावायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंचता है उससे पहले ही चीन को यह बात पता थी लेकिन उसने पूरे विश्व से यह बात छिपाई।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here