महाराष्ट्र सरकार नहीं कराना चाहती सुशांत सिंह राजपूत मामले की CBI जाँच, गृहमंत्री ने कहा मुंबई पुलिस जाँच में सक्षम

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस लगातार CBI जाँच की मांग कर रहे हैं। फिलहाल भाजपा नेता सुव्रमण्यम स्वामी ने भी इस मामले की CBI जाँच के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। इस पर महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री ने कहा है कि CBI जाँच की आवश्यकता नहीं है।

0
343

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने पूरे देश को नयी बहस में डाल दिया है। इस मामले में लगातार नए खुलासे होते जा रहे हैं। अभी फिलहाल में ही सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार से अनुरोध किया था कि इस मामले की सीबीआई जांच की जाए। इस पर महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सामने आकर कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। अनिल देशमुख ने एक अंग्रेजी पत्रकार को जवाब देते हुए कहा, “सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिए सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। लेकिन हमें यह लगता है कि इस मामले की सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है। महाराष्ट्र पुलिस इस मामले पर निष्पक्ष जांच कर सकती है।”

और पढ़ें: अमर हुआ बिहार का बेटा, पूर्णिया का चौक अब जाना जाएगा सुशांत सिंह राजपूत के नाम से

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस अब तक लगभग एक दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है। जिसमें रिया चक्रवर्ती, संजय लीला भंसाली जैसे कई नाम शामिल हैं। शुरुआत में यह पता चला था कि सुशांत राजपूत के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने कहा था कि अगर इस मामले की सीबीआई जांच की जाएगी तो सुशांत को न्याय दिलाने में सहायता मिलेगी। इससे पहले कई नेता और आम लोग सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले बिहार के नेता पप्पू यादव ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। उसके बाद राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here