लोग अक्सर कहते हैं कि लॉटरी किस्मत वालों की लगती है। अगर आपके गलत टिकट पर लाटरी निकल जाये तो खुशी का ठिकाना नही रहता। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की 15 करोड़ की लॉटरी लग गयी। ख़ास बात ये रही कि शख्स की लॉटरी क्लर्क की गलती से लगी।
गल्फ न्यूज के मुताबिक, यह मामला अमेरिका के मिशिगन का है। 57 साल का एक व्यक्ति अपनी वाइफ के साथ ट्रक में हवा भरवाने गया था। जिसके लिए वह मिशिगन के ईस्टपॉइंट में एक गैस स्टेशन पर रुक गया। शख्स ने बताया कि वह चेंज लेने के लिए स्टेशन के क्लर्क के पास गया। उसने वहां क्लर्क से 10 डॉलर वाली 7 स्क्रैच-ऑफ टिकट देने के लिए कहा।
हालाँकि क्लर्क से गलती हो गयी और उसने 10 डॉलर की जगह 20 डॉलर का टिकट शख्स को दे दिया। उसने टिकट रख ली और घर वापस आ गया। बाद में मंगलवार को लॉटरी का परिणाम आया तो शख्स के होश उड़ गए। जब उसने अपना लॉटरी टिकट स्क्रेच किया तो 2 मिलियन डॉलर की लॉटरी लग गई, यानि लगभग 15 करोड़ रुपये।
उस व्यक्ति का कहना है कि मुझे खुशी है कि उस दिन मैंने टिकट रखने का फैसला किया था। इस टिकट की वजह से अब मैं मालामाल हो गया हूं। स्थानीय मीडिया ने उस किस्मतमंद शख्स से पूछा कि इन पैसों का क्या करोगे तो उसने कहा कि वह एक नया घर खरीदना चाहता है। जो कि उसका एक सपना था।