अमेरिका में रह रहे लाखों भारतीय छात्रों के लिए राहत की खबर, अब नहीं लौटना होगा हमवतन

स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम के अनुसार अमेरिका में 1,94,556 भारतीय छात्र इस साल जनवरी में आये थे। ऐसे में ट्रम्प सरकार के इस फैसले से छात्रों के पढाई और वित्त पर भी खतरा मंडरा रहा था।

0
296
प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली | अमेरिकी कोर्ट ने अमेरिका में पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों को बड़ी राहत दी है। अमेरिका की कोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अमेरिकी सरकार के उस फैसले पर रोक लगा दी है जिसमें अमेरिका में रहकर ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे छात्रों को देश छोड़ने का फरमान जारी किया गया था। इससे अमेरिका में रह रहे भारत समेत अन्य कई देशों के छात्रों को बड़ी राहत मिली है। आपको बता दें, कुछ दिनों पहले अमेरिकी सरकार ने ये एलान किया था कि अमेरिका में ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्र देश छोड़ कर चले जाएं, वरना उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

और पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई कर रहे छात्रों को बड़ा झटका, अब लौटना होगा भारत

इससे वहाँ रहने वाले विदेशी छात्रों में चिंता की लहर दौड़ पड़ी थी। लेकिन अब सरकार के इस फैसले पर अमेरिका की कुछ प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने विरोध करते हुए इस पर रोक लगाने के लिए जनहित याचिका दायर की थी। जिस पर कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज एलिसन बरा ने बताया कि अमेरिकी सरकार अपने फैसले को वापस लेने के लिए तैयार हो गयी है। साथ ही अब इससे संबंधित कोई भी नया नियम लागू नही किया जायेगा। स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम के अनुसार अमेरिका में 1,94,556 भारतीय छात्र इस साल जनवरी में आये थे। ऐसे में ट्रम्प सरकार के इस फैसले से छात्रों के पढाई और वित्त पर भी खतरा मंडरा रहा था। अब अमेरिकी कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार द्वारा यह फैसला वापस लेने से अमेरिका में रह रहे विदेशी छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here