हांगकांग में दमनकारी शक्तियों के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के जरिए अमेरिका द्वारा हांगकांग को व्यापार में तरजीह देने वाली व्यवस्था को खत्म कर दिया है। इस कानून पर हस्ताक्षर करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यह कानून अमेरिकी सरकार को हांगकांग की आजादी को खत्म करने में शामिल व्यक्तियों और संस्थाओं को जिम्मेदार ठहराने के लिए एक शक्तिशाली हथियार देता है।”
और पढ़ें: भारत में व्यापार के लिए चीन ले रहा है हांगकांग और सिंगापुर जैसे देशों का सहारा
ट्रंप ने बताया, “आज उन्होंने हांगकांग स्वायत्तता कानून पर हस्ताक्षर किए हैं। जो इस महीने की शुरुआत में संसद में पारित हो गया। यह अमेरिकी कानून हांगकांग की स्वायत्तता का उल्लंघन करने वाले चीन के अधिकारियों और पुलिस पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार देता है। इसके अलावा इन सभी के साथ लेनदेन करने वाले बैंकों पर भी प्रतिबंध लगाने का हमें यह कानून अधिकार देता है।” इस अधिनियम के बाद हांगकांग के साथ चीन की तरह ही व्यवहार किया जाएगा। किसी भी प्रकार का कोई विशेष अधिकार और कोई विशेष आर्थिक मदद हांगकांग को नहीं दी जाएगी।