मध्य प्रदेश पिछले दिनों राजनीति के लिए तो खूब चर्चा में रहा। लेकिन इस समय मध्य प्रदेश का नरसिंहपुर जिला भी खूब चर्चा में है। चर्चा का कारण है वह वीडियो जिसमें पीले रंग के मेंढक नरसिंहपुर के किसी तालाब में बारिश का लुफ्त उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन मेढ़कों का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो में यह पीले रंग के मेंढक बारिश में टर्र-टर्र करते हुए नजर आ रहे हैं। इन मेढ़को को देखकर बहुत सारे लोग प्रसन्न हो रहे हैं क्योंकि बहुत सारे लोगों ने इस तरह के मेंढक नहीं देखे हैं।
और पढ़ें: बदला मौसम का मिज़ाज़, तेज बारिश के साथ गिरे ओले
बहुत सारे लोग इन मेढ़कों को अशुभ और जहरीला मान रहे हैं और कुछ लोग इन मेढ़कों को मारने का प्रयास भी कर रहे हैं। जबकि असलियत यह है कि इस तरह के मेंढक भारत के अलावा श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश आदि देशों में पाए जाते हैं। कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि यह भारत में पाई जाने वाली बुलफ्रॉग प्रजाति होती है जो प्रजनन के समय अपना रंग बदल लेती है। इसीलिए लोग इन्हें जहरीला भी समझते हैं लेकिन वास्तव में यह प्रकृति प्रेमी होते हैं। क्योंकि यह फसल को खाने वाले कीड़ों का भक्षण करते हैं। पश्चिम बंगाल में इन पीले मेढ़कों को बहुत ही शुभ माना जाता है।