BCCI ने स्वीकार किया राहुल जौहरी का इस्तीफा, हेमांग अमीन बने बोर्ड के अंतरिम CEO

राहुल जौहरी के इस्तीफे को स्वीकार करने के बाद BCCI ने हेमांग अमीन को बोर्ड का नया अंतरिम CEO नियुक्त कर दिया है। अमीन इससे पहले आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी रह चुके हैं।

0
519

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमांग अमीन ने BCCI के नए अंतरिम CEO की कुर्सी संभाल ली है। BCCI ने पूर्व CEO राहुल जौहरी का हाल ही में इस्तीफा स्वीकार करने के बाद हेमांग अमीन को बोर्ड का अंतिम CEO नियुक्त कर दिया है। राहुल जौहरी ने पिछले साल 27 दिसंबर को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन बोर्ड किसी कारणवश राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार नहीं कर पाई थी। अब जाकर BCCI ने राहुल जौहरी के इस्तीफे को स्वीकार कर हेमांग को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी है।

और पढ़ें: रद्द हुआ एशिया कप 2020, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद दी जानकारी

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक हेमांग को CEO पर सौंपने के बाद BCCI के एक अधिकारी ने कहा इस पद के लिए ये सही आदमी हैं। ईमानदारी से कहा जाए तो बीसीसीआइ में उनका योगदान राहुल जौहरी से आगे का रहा है और उन्होंने असली काम बीसीसीआइ के अधिकांश व्यावसायिक सौदों के लिए किया। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि वित्तीय जानकारी लीक होने की वजह से राहुल जौहरी को उनके पद से हटाने का निर्णय लिया गया था। वहीं अमीन पिछले साल आईपीएल के उद्धघाटन समारोह को लेकर चर्चा में आये थे। अमीन ने आईपीएल 12 की ओपनिंग सेरेमनी को न करा कर उसके फंड को पुलवामा में शहीद हुए सैनिक परिवारों को दान करने का फैसला लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here