रहाणे को टीम से बाहर किये जाने पर आकाश चोपड़ा ने उठाये सवाल

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को 4 नंबर पर शानदार प्रदर्शन के बाद भी अचानक वनडे टीम से बाहर कर दिया गया। अब इसी पर भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े किए हैं।

0
386

भारतीय टीम के लिए वनडे में 4 नंबर पर सही बल्लेबाज के चयन को लेकर समस्या आज तक किसी से छिपी नहीं है। ये वही स्थान है जहां कई सालों तक युवराज सिंह ने अपनी पकड़ बनाए रखी थी। लेकिन उनके बाद अभी तक कोई ऐसा बल्लेबाज भारत को नहीं मिला जिसने इस स्थान को अपने लिए पक्का कर लिया हो। टीम इंडिया ने कई बल्लेबाजों को 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया। अजिंक्य रहाणे भी उन बल्लेबाजों में शामिल थे। रहाणे ने इस नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए काफी रन भी बनाए लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अब इसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े किए हैं।

और पढ़ें: सौरव गांगुली ने शाहरुख खान पर लगाए कई आरोप, 12 साल पुरानी इस बात से जुड़ा है मामला

यूट्यूब पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, “नंबर 4 पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी रहाणे को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। टीम इंडिया को नंबर चार के लिए जिस तरह का बल्लेबाज चाहिए, रहाणे उसके लिए परफेक्ट हैं। पारंपरिक तरीके से बल्लेबाजी करते हैं जो टीम इंडिया के वनडे अप्रोच के हिसाब से बिल्कुल ठीक है। मैं हैरान हूं कि आखिर जब वो इस पोजीशन पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे फिर भी उनसे साथ ऐसा क्यों हुआ!’ आकाश ने आगे कहा, “जब इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आपका स्ट्राइक रेट 83 का है तो आपको और मौके दिए जाने चाहिए। रहाणे को टीम से ऐसे बाहर कर दिया गया जैसे दूध से मक्खी को निकालकर फेंक दिया जाता है। मुझे ऐसा लगता है कि उनके साथ गलत किया गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here