लेदर बनाने के लिए नहीं करनी होगी बेजुबान पशुओं की हत्या, कैक्टस से बनाये जा सकेंगे के लैदर के बैग

पूरे विश्व में अब बेजुबान जानवरों की त्वचा से बनने वाले लेदर (चमड़ा) का एक विकल्प तैयार हो चुका है, जिसके अनुसार कैक्टस की पत्तियों से अब लेदर को तैयार किया जाएगा।

0
672

पूरे विश्व में बेजुबान पशुओं पर होने वाले अत्याचारों से हर कोई वाकिफ है। मनुष्य अपने किसी ना किसी लाभ हेतु जानवरों की हत्या करता रहता है। इसी बीच बेजुबान पशुओं से लगाव रखने वाले लोगों के लिए और बेजुबान पशुओं के लिए एक बहुत अच्छी खबर आ गई है।

काफी दिनों से वातावरण में लेदर का एक विकल्प खोजा जा रहा था जो लेदर की तरह ही टिकाऊ हो और जिससे बेजुबान जानवरों की त्वचा के आगे एक विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। काफी दिनों की खोज के बाद Adrián López Velarde और Marte Cázarez ने एक ऐसा तरीका खोजा है, जिसके द्वारा पशुओं की हत्या किए बिना लेदर बनाया जा सकेगा।

इस तरीके का नाम है, Desserto। इस तरीके के द्वारा एक ऐसी लेदर तैयार की जा सकेगी जो देखने में जानवरों की त्वचा से प्राप्त होने वाली लेदर की तरह ही हो और स्पर्श करने में भी बिल्कुल वैसे ही हो।

यह लेदर कैक्टस के द्वारा प्राप्त किया जाएगा। इस लेदर को प्राप्त करने के लिए कैक्टस की परिपक्व पत्तियों को तोड़ा जाएगा। इसके अलावा पूरे पौधे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा क्योंकि 6 से 8 महीने के भीतर ही कैक्टस पर पत्तियां दोबारा आ जाती है।

इस प्रकार बिना बेजुबान पशुओं की हत्या किए ही हम लेदर प्राप्त कर सकेंगे। जो पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त होगा और अधिक मूल्यवान होगा। इस वनस्पति लेदर से कार की सीट, बेल्ट, पर्स और जैकेट्स भी तैयार किए जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here