भारत ने लद्दाख बॉर्डर पर तैनात की स्पेशल फोर्सेज

भारत में 12 से अधिक स्पेशल फोर्सेज हैं जिनका उपयोग विशेष अवसर पर किया जाता है। चीन से चल रहे तनाव के बीच लद्दाख पहुंची स्पेशल फोर्सेज ने यहां पहुंचते ही विशेष सैन्य-अभ्यास शुरू कर दिया है।

0
496

इन दिनों चीन से चल रही तनातनी के बीच भारत ने भी चीन को उसी के अंदाज में जवाब देने के लिए लद्दाख में स्पेशल फोर्सेज की तैनाती कर दी है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, देश के अलग-अलग स्थानों से पैरा स्पेशल फोर्स की यूनिट को लद्दाख में ले जाया गया है, जहां वे अभ्यास कर रहे हैं। गौरतलब है कि, यह वही स्पेशल फोर्सेज हैं जिन्होंने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाई थी। सैन्य सूत्र बता रहे हैं कि, अगर जरूरत पड़ी तो यह फोर्स चीन को मुंहतोड़ जवाब देगी। स्पेशल फोर्सेज की सेनाएं पूर्वी लद्दाख में तैनात हैं।

लद्दाख में स्पेशल फोर्सेज की तैनाती के माध्यम से भारत ने चीनी सेना को कड़ा संदेश दिया है। भारत में 12 से अधिक स्पेशल फोर्सेज हैं जिनका उपयोग विशेष अवसर पर किया जाता है। चीन से चल रहे तनाव के बीच लद्दाख पहुंची स्पेशल फोर्सेज ने यहां पहुंचते ही विशेष सैन्य-अभ्यास शुरू कर दिया है। भारत के विभिन्न स्थानों से इन पैरा स्पेशल फोर्सेज़ की यूनिट्स को लद्दाख लाया गया है। इन फोर्सेज़ को उनकी भूमिका अच्छी तरह समझाने के साथ ही यह बता दिया गया है कि, चीन के साथ शत्रुता बढ़ने की स्थिति में ये स्पेशल फोर्सेज मैदान में उतर सकती हैं। आपको बता दें कि इन स्पेशल फोर्सेज की सेनाओं को हर परिस्थिति में तथा हर स्थान पर युद्ध करने के लिये प्रशिक्षित किया जाता है फिर चाहे वो मैदान हो या फिर दुर्गम लद्दाख का पहाड़ी क्षेत्र।

और पढ़ें: दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए स्वदेशी तेजस विमान सक्रिय

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी से दोनों देशों के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है। ये तनातनी 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद और बढ़ गई है। इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने की कोई जानकारी नहीं दी थी। इस हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों की सरकारों और सेनाओं के बीच कई वार्ताएं भी हुई लेकिन चीन अपनी जिद्द पर अड़ा हुआ है। चीन की इस करतूत के बाद देशभर में उसके खिलाफ बहिष्कार की मांगे उठ रही हैं।

Image Attribution: Panky2sharma / Public domain

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here