चीनी सेना कर सकती है सशस्त्र विद्रोह, चीनी सैनिकों की मौत का राज छिपाना चीनी राष्ट्रपति को पड़ेगा महंगा

जिनपिंग सरकार ने पिछले दिनों भारत-चीन के बीच हुए विवाद में मारे गए चीनी सैनिकों की मौत की राज को छुपाया है। जिसके खिलाफ चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के ऑफिसर बगावत के सुर बुलंद कर रहे हैं। माना यह जा रहा है कि जिंगपिन की सरकार भी गिर सकती है।

0
786

भारत और चीन के बीच कुछ दिनों पहले सीमा पर हिंसक झड़प हुई थी जिसमें भारत के 20 जवानों की शहादत की खबर आई थी लेकिन चीनी सरकार ने यह नहीं बताया कि चीन के कितने सैनिक इस झड़प में मारे गए और कितने सैनिक उस झड़प में घायल हुए? क्या वो मान सकते हैं कि भारत से चीन को विवाद करना महंगा पड़ने लगा है। वाशिंगटन पोस्ट में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ‘मांडली यांग’ ने इस बात का खुलासा किया है कि पीएलए चीन की सत्ता का एक मुख्य अंग रहा है। यदि पीएलए कैडर की भावनाओं को आहत किया जाएगा तो रिटायर फौजी मिलकर सरकार का विरोध करेंगे। इसमें यह भी लिखा है कि बीजिंग को डर है अगर वह यह बात स्वीकार कर लेता है कि उसके सैनिक भारत की सेना से ज्यादा संख्या में शहीद हुए हैं तो फिर देश में अशांति फैल सकती है और उनकी सरकार भी जा सकती है।

और पढ़ें: नए हाईवे प्रोजेक्ट में चीनी कंपनियों को नहीं मिलेगा काम : नितिन गडकरी

उन्होंने कहा कि चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान से जब पूछा गया कि इस झड़प में कितने सैनिक मारे गए तो उन्होंने साफ कह दिया कि इस बारे में उनके पास कोई जानकारी ही नहीं ही। अगले दिन जब उनसे भारतीय मीडिया की खबरों का हवाला दिया, जिसमें चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की बात थी तो उन्होंने इसे गलत सूचना करार दे दिया। इस पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि भारत ने अपने सैनिकों की शहादत को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया और उनके अंतिम संस्कार का भी पूरा प्रबंध किया। लेकिन चीनी सरकार ने इस झड़प के एक हफ्ते बाद तक अपने सैनिकों की शहादत नहीं स्वीकार की। इससे पीएलए के 50 लाख से भी ज्यादा पूर्व सैनिकों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है। जो सरकार के लिए एक बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here