कोरोना संकट के चलते पूरे देश में जारी किए गए लॉकडाउन के प्रतिबंधों को राहत देने की प्रक्रिया को लेकर शुरू किए गए ‘अनलॉक’ के दूसरे चरण के लिए भारत सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। अनलॉक के दूसरे चरण में ये सभी दिशानिर्देश पूरे देश में 31 जुलाई 2020 तक प्रभावी रहेंगे। दूसरे चरण में भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के तहत 31 जुलाई तक स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम, पूल, धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा रहेगा।
इसके अलावा अनलॉक 2 में रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगी। वहीं अनलॉक के दूसरे चरण में सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 15 जुलाई से खोलने की अनुमति दे दी गई है। अनलॉक 2 के तहत कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक कामों की इजाजत दी गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृहमंत्रालय ने सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और परिवहन के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
और पढ़ें: दिल्ली के बाद हरियाणा, मध्यप्रदेश और बिहार में भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल
वहीं अगर कोरोना संक्रमण की बात करें तो भारत में कोरोना के कुल मामले साढ़े 5 लाख के पास पहुंच गए हैं। अकेले महाराष्ट्र में कोरोना के 1 लाख 64 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी कोरोना का संक्रमण तेज़ी से पैर पसार रहा है।
Image Source: Tweeted by @BJP4India