अपने घर का बिजली बिल देखकर चौंक गई ये अभिनेत्री, बिजली कंपनी के खिलाफ ऐसे जाहिर किया गुस्सा

लॉकडाउन के दौरान इन दिनों लोगों को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है और अब बिजली कंपनियां द्वारा भेजे जा रहे मोटे बिल देखकर लोगों का गरीबी में आटा गीला हो रहा है।

1
526

कोरोना वायरस और लॉकडाउन का सीधा असर लोगों की निजी ज़िन्दगी पर पड़ रहा है। ना केवल आम लोग बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के भी तमाम स्टार्स इन दिनों आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं। इसी आर्थिक मंदी के दौरान मुंबई की बिजली विभाग कंपनी अडानी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity Mumbai) निशाने पर आ गई है। इस कंपनी पर आरोप लगाए जा रहे है कि यह बिना रीडिंग लिए अपनी मर्जी से मनचाहा बिल लोगों को भेज रही है। इसी को लेकर फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है।

तापसी ने अपने ट्वीट में तीन महीने के बिल की फोटोज़ शेयर की है। पिछले दो महीने में उनके बिल क्रमशः 3,850 और 4,390 आए थे, लेकिन इस महीने उन्हें 36,000 रुपए का बिल मिला है। इस बात को लेकर अभिनेत्री ने हैरानी जताते हुए लिखा, “अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई! आप किस आधार पर हमसे वसूली कर रहे हैं?” इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि उनका एक और घर है जहाँ वह केवल हफ्ते में एक बार ही जाती हैं। ऐसे में उस घर का इतना बिल कैसे बन गया।

तापसी पन्नू के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कार्तिका नायर (Karthika Nair) ने भी बिजली कंपनी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि उनका जून महीने का बिजली का बिल लगभग 1 लाख रुपए का आया है। कार्तिका ने यह भी लिखा कि वह अन्य मुंबई निवासियों से भी इस तरह की खबरे सुन चुकी हैं। इन शिकायतों के मिलने के बाद अडानी बिजली विभाग ने भी एक ट्वीट किया और बताया कि किस तरह से वे बिल की राशि तय कर रहे हैं। कंपनी ने एक लिंक शेयर किया है, जिसमें उपभोक्ता अपने बिजली बिल की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here