कोरोना वायरस और लॉकडाउन का सीधा असर लोगों की निजी ज़िन्दगी पर पड़ रहा है। ना केवल आम लोग बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के भी तमाम स्टार्स इन दिनों आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं। इसी आर्थिक मंदी के दौरान मुंबई की बिजली विभाग कंपनी अडानी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity Mumbai) निशाने पर आ गई है। इस कंपनी पर आरोप लगाए जा रहे है कि यह बिना रीडिंग लिए अपनी मर्जी से मनचाहा बिल लोगों को भेज रही है। इसी को लेकर फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है।
3 months of lockdown and I wonder what appliance(s) I have newly used or bought in the apartment only last month to have such an insane rise in my electricity bill. @Adani_Elec_Mum what kind of POWER r u charging us for? pic.twitter.com/jZMMoxDMgj
— taapsee pannu (@taapsee) June 28, 2020
तापसी ने अपने ट्वीट में तीन महीने के बिल की फोटोज़ शेयर की है। पिछले दो महीने में उनके बिल क्रमशः 3,850 और 4,390 आए थे, लेकिन इस महीने उन्हें 36,000 रुपए का बिल मिला है। इस बात को लेकर अभिनेत्री ने हैरानी जताते हुए लिखा, “अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई! आप किस आधार पर हमसे वसूली कर रहे हैं?” इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि उनका एक और घर है जहाँ वह केवल हफ्ते में एक बार ही जाती हैं। ऐसे में उस घर का इतना बिल कैसे बन गया।
And this one is for an apartment where no one stays n it’s only visited once in a week for cleaning purpose @Adani_Elec_Mum I am now worried if someone is actually using the apartment without our knowledge and you have helped us uncover the reality 🤷🏻♀️ pic.twitter.com/GeBQUSJaft
— taapsee pannu (@taapsee) June 28, 2020
So what kind of scam is @Adani_Elec_Mum conducting in mumbai? June electricity bill close to 1lakh… (based on their "estimates" since they could not do meter reading during lockdown) hearing lots of similar complaints from Mumbaikars.
@AdaniOnline @CMOMaharashtra— Karthika Nair (@KarthikaNair9) June 25, 2020
तापसी पन्नू के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कार्तिका नायर (Karthika Nair) ने भी बिजली कंपनी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि उनका जून महीने का बिजली का बिल लगभग 1 लाख रुपए का आया है। कार्तिका ने यह भी लिखा कि वह अन्य मुंबई निवासियों से भी इस तरह की खबरे सुन चुकी हैं। इन शिकायतों के मिलने के बाद अडानी बिजली विभाग ने भी एक ट्वीट किया और बताया कि किस तरह से वे बिल की राशि तय कर रहे हैं। कंपनी ने एक लिंक शेयर किया है, जिसमें उपभोक्ता अपने बिजली बिल की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Like!! Thank you for publishing this awesome article.